‘डॉ. स्ट्रेंज 2’ ने पहले ही दिन ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ा, मगर ‘स्पाइडर मैन’ का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड h3>
हॉलिवुड फिल्म ‘डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange In The Multiverse Of Madness) ने पहले दिन 27. 50 करोड़ की कमाई करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीवालों को हैरान कर दिया है। जबकि यह फिल्म बिना किसी हॉलिडे रिलीज डेट के रिलीज हुई है। यही नहीं इस हॉलिवुड फिल्म ने बीते साल दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का पहले दिन 26.29 करोड़ कलैक्शन का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। खास बात यह है कि डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने यह कमाई महज 2500 स्क्रीन पर रिलीज होकर की है, जबकि सूर्यवंशी करीब 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। बता दें कि डॉ स्ट्रेंज का देशभर में रिलीज से पहले भी काफी क्रेज था। इसलिए इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग रिलीज से एक महीने पहले ही खोल दी थी। वहीं इसकी पहले तीन दिन की एडवांस बुकिंग भी 25 करोड़ से ज्यादा थी। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि फिल्म डॉ स्ट्रेंज का बच्चों और बड़ों में इसके वीकेंड पर अच्छा कलैक्शन करने की उम्मीद है। वहीं इस फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की भी पूरी संभावना है।
‘बदल गई है लोगों की पसंद’
भले ही डॉ स्ट्रेंज फिल्म ने अक्षय की सूर्यवंशी को पछाड़ दिया हो, लेकिन बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम से उसका कलैक्शन कम रह गया। स्पाइडरमैन ने पहले दिन 32.67 करोड़ का कलैक्शन किया था। फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के जबर्दस्त कलैक्शन और क्रेज के बारे में प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलैक्शन किया।
जबकि फिल्म करीब ढाई हजार स्क्रीन पर ही रिलीज हुई थी और इसका कोई ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ। और तो और इसकी रिलीज डेट पर कोई हॉलिडे भी नहीं था। इससे पता लगता है कि सिनेमा बिजनेस खत्म नहीं हुआ है, बल्कि बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि अब लोगों की पसंद बदल गई है और उन्होंने बॉलिवुड की बजाय साउथ या हॉलिवुड की फिल्में देखना शुरू कर दिया है। बेशक कोरोना ने तमाम चीजें बदल दी हैं। लेकिन लोगों की बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने की आदत अब भी बरकरार है।’
फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलैक्शन किया। इससे पता लगता है कि सिनेमा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
-गिरीश जौहर, प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट
पहले दिन की कमाई
स्पाइडर मैन नो वे होम : 32.67 करोड़
डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस : 27.50 करोड़
सूर्यवंशी : 26.29 करोड़
भले ही डॉ स्ट्रेंज फिल्म ने अक्षय की सूर्यवंशी को पछाड़ दिया हो, लेकिन बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम से उसका कलैक्शन कम रह गया। स्पाइडरमैन ने पहले दिन 32.67 करोड़ का कलैक्शन किया था। फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के जबर्दस्त कलैक्शन और क्रेज के बारे में प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलैक्शन किया।
जबकि फिल्म करीब ढाई हजार स्क्रीन पर ही रिलीज हुई थी और इसका कोई ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ। और तो और इसकी रिलीज डेट पर कोई हॉलिडे भी नहीं था। इससे पता लगता है कि सिनेमा बिजनेस खत्म नहीं हुआ है, बल्कि बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि अब लोगों की पसंद बदल गई है और उन्होंने बॉलिवुड की बजाय साउथ या हॉलिवुड की फिल्में देखना शुरू कर दिया है। बेशक कोरोना ने तमाम चीजें बदल दी हैं। लेकिन लोगों की बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने की आदत अब भी बरकरार है।’
फिल्म डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलैक्शन किया। इससे पता लगता है कि सिनेमा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
-गिरीश जौहर, प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट
पहले दिन की कमाई
स्पाइडर मैन नो वे होम : 32.67 करोड़
डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस : 27.50 करोड़
सूर्यवंशी : 26.29 करोड़