‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ का जादू बेअसर, तीन दिनों में न 100 करोड़ कमा पाई, न KGF 2 जैसा रौब जमा पाई h3>
हॉलिवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange In The Multiverse of Madness) ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपने फर्स्ट वीकेंड का सफर तय कर लिया है। तीन दिनों में इस फिल्म ने 78.50 करोड़ रुपये का का बिजनस (Doctor Strange 2 Box Office Day 3) किया है। शुक्रवार को जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह नए रेकॉर्ड बनाएगी। यह भी अनुमान लगाया गया कि शायद यह ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा देगी। लेकिन अफसोस कि तीन दिनों में तगड़ी कमाई के बावजूद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह फिल्म ‘रॉकी’ की रफ्तार को छू भी नहीं पाई है। अपने पहले तीन दिनों में KGF 2 ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 139.45 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि सुपरहीरो ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ ने 44 फीसदी कम कमाई की है।
‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के शोज में रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। उम्मीद थी कि वीकेंड में यह फिल्म बंपर बिजनस करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस हॉलिवुड फिल्म का सबसे बड़ा बाजार मल्टीप्लेस हैं। लेकिन देश के बड़े शहरों में रविवार को इवनिंग शोज में भी सामान्य भीड़ ही दिखी। इतना ही नहीं, फिल्म का कारोबार शनिवार के मुकाबले रविवार को बढ़ने की बजाय गिर गया। मार्वल की इस फिल्म ने शनिवार को हिंदी वर्जन से 26 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि रविवार को इसकी कमाई गिरकर 24.50 करोड़ रुपये हो गई। यकीनन यह अच्छे संकेत नहीं हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ढीली हुई पकड़
किसी भी फिल्म के लिए पहला वीकेंड और उसके बाद पहला सोमवार बहुत मायने रखता है। यहीं से तय होता है कि फिल्म टिकट खिड़की पर कितना टिकेगी। लेकिन जिस तरह शनिवार के बाद रविवार को ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की कमाई बढ़ने की बजाय गिरी है, साफ जाहिर है कि सोमवार को कमाई में और भी भयंकर गिरावट होने वाली है।
‘केजीएफ 2’ ने रविवार को कमाए 6.25 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, यश स्टारर KGF: Chapter 2 ने फिर से हैरान किया है। फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन रविवार को हिंदी वर्जन से 6.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह पहले ही हिंदी से 405.56 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘केजीएफ 2’ को वीकेंड में जिस तरह का रेस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर यही लगता है कि फिल्म में अभी भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींच लाने का दम है। देशभर में यह फिल्म 25 दिनों में 813.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
तीन दिनों में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की कमाई का हाल-
शुक्रवार – 28 करोड़ रुपये
शनिवार – 26 करोड़ रुपये
रविवार – 24.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 78.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस पर ढीली हुई पकड़
किसी भी फिल्म के लिए पहला वीकेंड और उसके बाद पहला सोमवार बहुत मायने रखता है। यहीं से तय होता है कि फिल्म टिकट खिड़की पर कितना टिकेगी। लेकिन जिस तरह शनिवार के बाद रविवार को ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की कमाई बढ़ने की बजाय गिरी है, साफ जाहिर है कि सोमवार को कमाई में और भी भयंकर गिरावट होने वाली है।
‘केजीएफ 2’ ने रविवार को कमाए 6.25 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, यश स्टारर KGF: Chapter 2 ने फिर से हैरान किया है। फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन रविवार को हिंदी वर्जन से 6.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह पहले ही हिंदी से 405.56 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘केजीएफ 2’ को वीकेंड में जिस तरह का रेस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर यही लगता है कि फिल्म में अभी भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींच लाने का दम है। देशभर में यह फिल्म 25 दिनों में 813.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
तीन दिनों में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की कमाई का हाल-
शुक्रवार – 28 करोड़ रुपये
शनिवार – 26 करोड़ रुपये
रविवार – 24.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 78.50 करोड़ रुपये