‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के आगे टिकी हुई है KGF 2, चौथे शुक्रवार भी चट्टान की तरह खड़े रहे रॉकी भाई h3>
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का खुमार जनता पर से चौथे हफ्ते भी उतरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जबकि हॉलिवुड की मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ (Dr Strange) भी 6 मई 2022 को रिलीज हो चुकी है लेकिन फिर भी चौथे शुक्रवार को KGF 2 को अच्छे-खासे दर्शक मिले हैं। इससे पता चलता है कि अभी भी फिल्म कम से कम एक हफ्ते तो सिनेमाघरों में जरूर चलेगी।
चौथे हफ्ते के पहले दिन कितनी रही कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ ने अपने ओपनिंग डे पर 27.50 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है लेकिन फिर KGF 2 के हिंदी वर्जन ने 3.75 करोड़ की ठीकठाक कमाई की है। चौथे शुक्रवार के लिहाज से यह कमाई काफी अच्छी मानी जाएगी। इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने 3.91 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। माना जा रहा है कि हिंदी वर्जन की कुल कमाई 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को तो पार ही कर जाएगी।
वीकेंड पर बढ़ सकती है कमाई
जाहिर सी बात है कि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के रिलीज होने से KGF 2 के बिजनस पर असर पड़ेगा लेकिन यह देखना भी दिलचस्प होगा कि शनिवार और रविवार को वीकेंड पर इसकी कितनी कमाई होती है। छुट्टी के दिन के चलते इसमें कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है ऐसे में संभव है कि सोमवार तक फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ही 400 करोड़ की ककमाई के आंकड़े को पार कर जाए।
अन्य वर्जन में कितनी रही कमाई
KGF 2 के हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं के वर्जन की बात की जाए तो इसके तमिल वर्जन ने अभी तक 115.8 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है। वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो KGF 2 के सारे वर्जन ने मिलकर 1095 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी माना जा रहा है कि वर्ल्ड वाइड कमाई में अभी और इजाफा होने वाला है।
कुछ ऐसे रही अब तक हिंदी वर्जन की कमाई
पहले हफ्ते- 262.83 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते- 77.97 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 4 करोड़ रुपये
शनिवार- 7 करोड़ रुपये
रविवार- 9 करोड़ रुपये
सोमवार- 3.50 करोड़ रुपये
मंगलवार- 9 करोड़ रुपये
बुधवार- 8 करोड़ रुपये
गुरुवार- 6.25 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते की कुल कमाई- 46.75 करोड़ रुपये
चौथे शुक्रवार- 3.75 करोड़ रुपये
अब तक की कुल कमाई- 391.30 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ ने अपने ओपनिंग डे पर 27.50 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है लेकिन फिर KGF 2 के हिंदी वर्जन ने 3.75 करोड़ की ठीकठाक कमाई की है। चौथे शुक्रवार के लिहाज से यह कमाई काफी अच्छी मानी जाएगी। इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने 3.91 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। माना जा रहा है कि हिंदी वर्जन की कुल कमाई 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को तो पार ही कर जाएगी।
वीकेंड पर बढ़ सकती है कमाई
जाहिर सी बात है कि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के रिलीज होने से KGF 2 के बिजनस पर असर पड़ेगा लेकिन यह देखना भी दिलचस्प होगा कि शनिवार और रविवार को वीकेंड पर इसकी कितनी कमाई होती है। छुट्टी के दिन के चलते इसमें कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है ऐसे में संभव है कि सोमवार तक फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ही 400 करोड़ की ककमाई के आंकड़े को पार कर जाए।
अन्य वर्जन में कितनी रही कमाई
KGF 2 के हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं के वर्जन की बात की जाए तो इसके तमिल वर्जन ने अभी तक 115.8 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है। वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो KGF 2 के सारे वर्जन ने मिलकर 1095 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी माना जा रहा है कि वर्ल्ड वाइड कमाई में अभी और इजाफा होने वाला है।
कुछ ऐसे रही अब तक हिंदी वर्जन की कमाई
पहले हफ्ते- 262.83 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते- 77.97 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 4 करोड़ रुपये
शनिवार- 7 करोड़ रुपये
रविवार- 9 करोड़ रुपये
सोमवार- 3.50 करोड़ रुपये
मंगलवार- 9 करोड़ रुपये
बुधवार- 8 करोड़ रुपये
गुरुवार- 6.25 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते की कुल कमाई- 46.75 करोड़ रुपये
चौथे शुक्रवार- 3.75 करोड़ रुपये
अब तक की कुल कमाई- 391.30 करोड़ रुपये