डॉक्टर बेटी की हत्या, शक चचेरी बहन के देवर पर: मां बोली- वही हत्यारा, डॉक्टर ने बताया जलाकर लाने वाले युवक का पूरा सच – Rajasthan News

11
डॉक्टर बेटी की हत्या, शक चचेरी बहन के देवर पर:  मां बोली- वही हत्यारा, डॉक्टर ने बताया जलाकर लाने वाले युवक का पूरा सच – Rajasthan News

डॉक्टर बेटी की हत्या, शक चचेरी बहन के देवर पर: मां बोली- वही हत्यारा, डॉक्टर ने बताया जलाकर लाने वाले युवक का पूरा सच – Rajasthan News

मेरी बेटी वीडियो कॉल पर केवल इतना ही बोल पा रही थी- मम्मी मुझे बचा लो प्लीज, मुझे जला दिया। हमें शक ही नहीं यकीन है- हत्यारा वही उदेश यादव है, जिसने फोन कर बताया था- भावना जल गई है। हमारी फूल सी बेटी का ऐसा हाल कर दिया।

.

यह दर्द है बहरोड़ निवासी डॉ. भावना यादव (25) की मां गायत्री यादव का। भावना घर से एग्जाम देने दिल्ली गई थी। इस बीच उसकी हिसार (हरियाणा) में रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई। शरीर पर मिले जख्म बताते हैं कि उसके साथ पहले मारपीट की गई। फिर उसे केमिकल डालकर जलाया गया। जिस उदेश नाम के युवक पर शक है, वह परिवार का पहले से परिचित है। रिश्ते में भावना की ताऊ की बेटी का देवर लगता है।

24 अप्रैल को हुए इस मर्डर का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। कई सवाल बने हुए हैं। भावना दिल्ली से परीक्षा देकर 24 अप्रैल की सुबह बहरोड़ लौटने वाली थी, फिर हिसार कैसे पहुंची? भावना को क्यों मारा गया? हकीकत जानने के लिए NEWS4SOCIALटीम बहरोड़ पहुंची। पढ़िए ये रिपोर्ट…

भावना यादव ने 2023 में फिलीपींस से एमबीबीएस किया था और वो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

पहले जानते हैं 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच क्या हुआ… बहरोड़ के सरकारी स्कूल खोहरी-बसई की प्रिंसिपल गायत्री यादव की बड़ी बेटी डॉ. भावना यादव फिलीपींस से एमबीबीएस की डिग्री ली थी। परिवार ने बताया कि भावना दिल्ली के डीईएमएस इंस्टीट्यूट से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो महीने पहले वह घर में रहकर ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। सप्ताह में एक बार क्लास टेस्ट के लिए दिल्ली जाती थी।

21 अप्रैल को भी क्लास टेस्ट के लिए दिल्ली गई थी। छोटी बहन दिल्ली में ही यूपीएससी की तैयारी कर रही है। भावना उसी के पास रुकी थी। भावना ने अपनी मां गायत्री को फोन पर बताया था कि वह 23 अप्रैल की रात तक लौट आएगी। लेकिन हाईवे होने के कारण रात में आने से मना कर दिया।

भावना की मां गायत्री यादव ने बताया कि उसकी बातों से लगा नहीं कि कोई उसे परेशान कर रहा है।

भावना ने 24 अप्रैल की सुबह 7.31 बजे अपनी मां गायत्री को वॉट्सऐप पर मैसेज किया कि वह जल्द ही आएगी। इस चैट के महज 50 मिनट बाद करीब 8.20 बजे बेटी के जलने के बारे में एक मैसेज आता है। इसके 15 मिनट बाद 8.35 बजे एक व्यक्ति कॉल कर गायत्री को बताता है कि उसकी बेटी जल चुकी है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है।

यह सुनते ही गायत्री अपने देवर मुकेश और स्कूल के एक स्टाफ को लेकर हिसार के लिए रवाना हुईं। वहां भावना की नाजुक हालत देखकर उन्होंने उसे एसएमएस रेफर करवाया और शाम करीब 7.30 बजे बर्न वार्ड में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान भावना ने रात 11.24 बजे दम तोड़ दिया।

डॉक्टर भावना यादव 21 अप्रैल को बहरोड़ से दिल्ली टेस्ट देने गई थीं।

इस पूरी घटना में तीन सवाल जो सबसे अहम हैं, अब उन पर नजर डालते हैं…

सवाल- 1 : दिल्ली गई भावना हिसार कैसे पहुंची? भावना के चाचा मुकेश यादव और मां गायत्री ने बताया कि टेस्ट देने दिल्ली गई थी। हिसार जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। टेस्ट देने के बाद भी उसने हमसे बात की थी। उसकी बातों से कभी नहीं लगा कि वह परेशान है, या उसे कोई तंग कर रहा है।

NEWS4SOCIALपड़ताल: भावना को गंभीर हालत में हिसार के सोनी बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सबसे पहले रिसीव करने वाले डॉ. सुनील सोनी ने बताया कि उसे उदेश यादव नाम का लड़का एसयूवी कार में डालकर हॉस्पिटल लेकर आया था। भावना की कंडीशन बहुत खराब थी। माथे से घुटनों के नीचे के हिस्से तक जलने के गंभीर निशान थे। वह मुश्किल से बोल पा रही थी।

डॉ. सुनील ने बताया कि भावना को लाने वाले उदेश ने बताया कि वह उसे हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कमरे (क्लासरूम या हॉस्टल का कमरा यह उसने नहीं बताया) से लेकर आया है। यहां उसने भावना और अपना आईडी प्रूफ और नाम पते लिखवाए।

हिसार के कैमरी रोड स्थित इसी सोनी अस्पताल में डॉ. भावना यादव को भर्ती कराया गया था।

भावना की मां गायत्री ने बताया कि बेटी के जलने की खबर सुनने के बाद मैंने उदेश को कई बार कॉल किया। उसने केवल दो बार कॉल का जवाब दिया। वीडियो कॉल किया तो उसने अपना फोन नर्स को पकड़ा दिया, जिसके बाद मैंने पहली बार बेटी को अस्पताल में देखा था। मेरी बच्ची ढंग से बोल भी नहीं पा रही थी। जब हम भावना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे तो वह (उदेश) वहां से भाग चुका था।

चाचा मुकेश यादव ने बताया कि उदेश यादव भावना के ताऊ की लड़की चंचल का देवर लगता है। उदेश का चंचल के परिवार में आना-जाना था। हादसे वाले दिन उदेश ही भावना को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था। इससे शक यही है कि उदेश ही भावना को दिल्ली से हिसार लेकर पहुंचा होगा।

जयपुर के एसएमएस थाने में दर्ज एफआईआर में भी प्राइम सस्पेक्ट उदेश यादव को ही बताया गया है।

गायत्री ने आरोप लगाया कि उदेश अपने रिश्तेदारों से छिपता फिर रहा है। पुलिस उसे अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उदेश को बचाने में उसका भाई प्रेम यादव भी उसकी मदद कर रहा है, जो दिल्ली पुलिस में है।

दूसरा सवाल : सिर के बाल, पीठ, गर्दन के नीचे नहीं जला मां गायत्री ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में ड्रेसिंग के दौरान एक डॉक्टर ने भावना के पेट की बाईं तरफ तीन गहरे घाव देखे थे। हमें शक ही नहीं यकीन है कि किसी ने पहले भावना को जख्मी किया। फिर पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया। क्योंकि भावना की पीठ, घुटने के नीचे का हिस्सा, गर्दन के नीचे, सिर और सिर के बाल यहां तक कि कान पर उगे बाल भी नहीं जले। चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।

NEWS4SOCIALपड़ताल : पांच डॉक्टर्स की मेडिकल टीम ने भावना का पोस्टमॉर्टम किया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। लेकिन डॉक्टर से बातचीत में सामने आया कि भावना के होंठ अंदर-बाहर से बुरी तरह सूजे हुए थे। गले की नलियां भी जलने की वजह से सिकुड़ गई थीं। जलने या जलाने के दौरान पेट्रोल या किसी ज्वलनशील केमिकल का इस्तेमाल का अंदेशा है। यही कारण है कि वह चाहकर भी अपनी मां से अपने साथ हुई घटना के बारे में नहीं बता सकी।

भावना का मोबाइल-पर्स गायब, शक- हत्यारा ही कर रहा था मैसेज भावना के चाचा मुकेश ने बताया कि हादसे के बाद से ही भावना का लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और बैग गायब हैं। हिसार पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो वह उसी हॉस्पिटल की आई। लेकिन जबतक पुलिस पहुंची वहां कोई सामान जब्त नहीं कर पाई। उदेश भी तब तक भाग चुका था।

भावना की मां गायत्री को आशंका है कि उनकी बेटी के मोबाइल से 24 अप्रैल की सुबह मैसेज हत्यारा ही कर रहा था। उन्होंने कहा- पुलिस ईमानदारी से तहकीकात करे तो सच्चाई जल्दी सामने आ सकती है। नहीं तो वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वो आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

दादी-मां का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- डॉक्टर बेटियां बन रहीं निशाना घटना के बाद से ही भावना की मां गायत्री और दादी बनारसी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गायत्री ने बताया कि उनके पति हेमंत यादव की 2001 में हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस समय भावना 15 महीने की थी। छोटी बेटी शालू तीन महीने की पेट में थी। बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए उन्होंने खुद पढ़ाई की और सरकारी नौकरी ली।

भावना को फिलीपींस से एमबीबीएस करवाया। पढ़ाई में लाखों रुपए खर्च किए। सोचा नहीं था मेरी फूल सी बच्ची का ऐसा हाल होगा। हिसार से जयपुर के रास्ते में बेटी का जला शरीर देखकर यकीन ही नहीं कर पा रही थी कि यह मेरी बच्ची है। वह बार-बार मुझे एक ही बात कह रही थी कि मम्मी मुझे बचा लो। मुझे जला दिया। वीडियो कॉल पर भी वह बड़ी मुश्किल से मुझे आपबीती बता पा रही थी। बस इतना ही समझ आया कि मुझे बचा लो मम्मी।

वहीं 75 साल क दादी बनारसी देवी का कहना है कि जिस तरह मेरी गुड़िया का हाल हुआ है दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि फिर किसी की बेटी के साथ ऐसा न हो।

भावना की हत्या के बाद पूरे घर में मातम का माहौल है। परिवार के लोग स्तब्ध हैं।

हिसार पुलिस बोली- अभी FIR नहीं मिली जयपुर के एसएमएस थाने में उदेश के खिलाफ की गई जीरो एफआईआर भी हिसार सिविल लाइंस पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। NEWS4SOCIALसे बातचीत में सिविल लाइंस थाना एसएचओ कविता ने बताया कि मामले की जांच के लिए जीरो एफआईआर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है। हॉस्पिटल से सीसीटीवी फुटेज और भावना के मोबाइल की लोकेशन वगैरह की जांच की जा रही है।

महिला डॉक्टर के मर्डर की ये खबरें भी पढ़िए..

राजस्थान की महिला डॉक्टर की हरियाणा में हत्या:पेट में धारदार हथियार से वार किया, फिर जलाया; दिल्ली टेस्ट देने गई थी

राजस्थान की डॉक्टर भावना यादव (25) की हरियाणा में हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गोदने के बाद युवती को आग लगा दी। एक युवक ने डॉक्टर की मां को कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान की महिला डॉक्टर को हिसार यूनिवर्सिटी में जलाया था:मां बोलीं- हॉस्पिटल में बेटी ने कहा था, मुझे बचा लो; चार जगह थे कट के निशान

हरियाणा में राजस्थान की महिला डॉक्टर भावना यादव (25) की हत्या में नया खुलासा हुआ है। भावना की मां को कॉल कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देने वाला युवक उदेश यादव रेवाड़ी का रहने वाला है और हिसार में क्लर्क है। पढ़ें पूरी खबर…

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News