डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से पहले वनडे में रौंदा

6
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से पहले वनडे में रौंदा


डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से पहले वनडे में रौंदा

ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर 4 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कीवी टीम के जीत के हीरो डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल रहे जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 180 रनों की साझेदारी कर टीम को आसान सी जीत दिलाई। कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बोर्ड पर लगाए थे। इंग्लैंड की बैटिंग देख यह टारगेट चुनौतीपूर्ण लग रहा था, मगर जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने इस लक्ष्य को आसान बना दिया। कीवी टीम ने 45.4 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर यह स्कोर हासिल किया। कॉनवे 111 तो मिशेल 118 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉनवे को उनकी दमदार पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

दो दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, सुपर फोर में शनिवार को होगा बांग्लादेश-श्रीलंका में कड़ा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर (72) के अलावा डेविड मलान (54), बेन स्टोक्स (52) और लियाम लिविंगस्टोन (52) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर लगाए। कीवी गेंदबाजों ने पूरी पारी के दौरान मेजबानों पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी। अंत में जब इंग्लैंड प्रहार करने के मूड़ में था तब उन्होंने स्लोअर बाउंसर का इस्तेमाल कर मेजबानों को शांत रखने का प्रयास किया। 

इस स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। कॉनवे ने विल यंग (29) के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम को दूसरा झटका हेनरी निकोलस (26) के रूप में 117 के स्कोर पर लगा।

करीब 14 महीने बाद बेन स्टोक्स ने की धमाकेदार वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी

उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में वापसी कर सकता है, मगर तब कॉनवे का साथ देने आए डेरिल मिशेल ने अपने पैर जमा लिए और मेजबानों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे करते हुए 180 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को आसान सी जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए यह तीसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

डेरिल मिशेल को वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए रोकना मुश्किल नजर आ रहा है। पिछले 5 मैचों में इस बल्लेबाज का यह तीसरा शतक है। वहीं कॉनवे अपने पहले 19 वनडे में यह चौथी बार 100 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।



Source link