डेविड वॉर्नर करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान? पत्नी की रहस्यमयी पोस्ट से बढ़ी फैंस की धड़कन h3>
ऐप पर पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। वह एशेज 2023 में अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में केवल एक अर्धशतक जमाया है। वॉर्नर हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हेडिंग्ले में हार के बाद वॉर्नर चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। इसी बीच वॉर्नर की पत्नी कैंडिस की एक पोस्ट काफी चर्चा में है, जिससे फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
दरअसल, तीसरे टेस्ट के बाद कैंडिस ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वॉर्नर पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। कैंडिस ने कैप्शन में लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ टूर करते हुए हमारे एक युग का अंत हो गया है। यह बेहद मजेदार रहा। हमेशा के लिए आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर और आपकी गर्ल गैंग। लव यू डेविड वॉर्नर।” कैंडिंस की इस पोस्ट पर फैंस अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों को लग रहा है कि वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं। अनेक फैंस ने उन्हें टेस्ट रिटायरमेंट की बधाई दी।
बता दें कि 36 वर्षीय वॉर्नर काफी समय पहले अपने टेस्ट रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वह जनवरी 2024 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। सिडनी वॉर्नर का गृहनगर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल दिसंबर में शुरू होगी।
‘रन करेंसी हैं अगर ऐसा हुआ तो हैरानी होगी’, वॉर्नर के करियर को लेकर गिलेस्पी की बड़ी भविष्यवाणी
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट में वॉर्नर की जगह को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। कमिंस ने हेडिंग्स में हार के बाद कहा, ‘आपको सभी विकल्प खुले रखने होंगे, हमारे पास अब 9-10 दिन हैं, तो हम अभी फिलहाल कुछ दिन चैन की सांस लेंगे। लेकिन उसके बाद सब तैयारी में जुटेंगे, कैमरन ग्रीन मैनचेस्टर टेस्ट तक फिट हो जाने चाहिए। जोश हेजलवुड भी वापसी करेंगे। तो हमारे पास काफी खिलाड़ी होंगे, हमें विकेट देखना होगा और उसके बाद उसके हिसाब से बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना होगा।’ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से खेल जाएगा।
ऐप पर पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। वह एशेज 2023 में अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में केवल एक अर्धशतक जमाया है। वॉर्नर हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हेडिंग्ले में हार के बाद वॉर्नर चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। इसी बीच वॉर्नर की पत्नी कैंडिस की एक पोस्ट काफी चर्चा में है, जिससे फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
दरअसल, तीसरे टेस्ट के बाद कैंडिस ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वॉर्नर पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। कैंडिस ने कैप्शन में लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ टूर करते हुए हमारे एक युग का अंत हो गया है। यह बेहद मजेदार रहा। हमेशा के लिए आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर और आपकी गर्ल गैंग। लव यू डेविड वॉर्नर।” कैंडिंस की इस पोस्ट पर फैंस अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों को लग रहा है कि वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं। अनेक फैंस ने उन्हें टेस्ट रिटायरमेंट की बधाई दी।
बता दें कि 36 वर्षीय वॉर्नर काफी समय पहले अपने टेस्ट रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वह जनवरी 2024 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। सिडनी वॉर्नर का गृहनगर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल दिसंबर में शुरू होगी।
‘रन करेंसी हैं अगर ऐसा हुआ तो हैरानी होगी’, वॉर्नर के करियर को लेकर गिलेस्पी की बड़ी भविष्यवाणी
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट में वॉर्नर की जगह को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। कमिंस ने हेडिंग्स में हार के बाद कहा, ‘आपको सभी विकल्प खुले रखने होंगे, हमारे पास अब 9-10 दिन हैं, तो हम अभी फिलहाल कुछ दिन चैन की सांस लेंगे। लेकिन उसके बाद सब तैयारी में जुटेंगे, कैमरन ग्रीन मैनचेस्टर टेस्ट तक फिट हो जाने चाहिए। जोश हेजलवुड भी वापसी करेंगे। तो हमारे पास काफी खिलाड़ी होंगे, हमें विकेट देखना होगा और उसके बाद उसके हिसाब से बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना होगा।’ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से खेल जाएगा।