डेनमार्क से पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रदूतों’ को दिया ‘चलो इंडिया’ का नारा, कहा- कम से 5 विदेशियों को भारत भेजें

164
डेनमार्क से पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रदूतों’ को दिया ‘चलो इंडिया’ का नारा, कहा- कम से 5 विदेशियों को भारत भेजें

डेनमार्क से पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रदूतों’ को दिया ‘चलो इंडिया’ का नारा, कहा- कम से 5 विदेशियों को भारत भेजें

कोपोनहेगन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी डेनमार्क की यात्रा के दौरान कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बदलते भारत की तस्वीर को रखा। पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के साथ ही कोरोना काल में भारत की उपलब्धियों को डेनमार्क में रह रहे भारतीयों के सामने रखा। पीएम मोदी ने कहा कि 5-6 साल पहले हम प्रति व्यक्ति डेटा खपत के मामले में दुनिया के सबसे पिछड़े देशों में से एक थे लेकिन आज स्थिति बदल गई है। अनेक बड़े देश मिलकर जितना प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा कंज्यूम करते हैं, उससे ज्यादा हम भारत में करते हैं। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भारतीयों से कहा कि आपको अपने कम से कम पांच दोस्तों को भारत आने के लिए प्रेरित करना चाहिए … और लोग कहेंगे ‘चलो इंडिया’। ये है वो काम जो आप सभी ‘राष्ट्रदूत’ को करना है

यूज एंड थ्रो वाला माइंडसेट प्लेनेट के लिए नेगेटिव
प्रधानमंत्री ने कहा कि डेनमार्क भारत के श्वेत क्रांति में हमारे साथ था,अब हमारे ग्रीन फ्यूचर में मज़बूत साझेदार बन रहा है। हमारे बीच विद्युत गतिशीलता, ग्रीन हाइड्रोजन, सतत शहरीकरण, ग्रीन शिपिंग, विज्ञान, तकनीकी, नवाचार में सहयोग की अनंत संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें लाइफ पर फोकस करना है और जब मैं लाइफ बोलता हूं तो मेरा मतलब होता है कि लाइफस्टाइल ऑफ एन्वायरमेंट। इसे प्रमोट करने का समय की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि हमें खपत उन्मुख दृष्टिकोण से बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है। यूज एंड थ्रो वाला मांइडसेट प्लेनेट के लिए नेगेटिव है। मुझे विश्वास है कि भारत और डेनमार्क साथ मिलकर विश्व की कई समस्याओं के लिए इनोवेटिव समाधान तलाश सकते हैं।

हम यूनिकॉर्न्स के मामले में दुनिया में नंबर-3 पर
पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि आज जो भी नया यूजर जुड़ रहा है, वो भारत के गांव से है। इसने भारत के गांव और गरीब को तो सशक्त किया ही है, बहुत बड़े डिजिटल मार्केट का गेट खोल दिया है। ये नए भारत की रियल स्टोरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 75 महीने पहले हमने स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम शुरु किया था। अब स्टार्ट अप इकोसिस्टम के रूप में हमारी गिनती कहीं नहीं होती थी। आज हम यूनिकॉर्न्स के मामले में दुनिया में नंबर-3 पर हैं।

भारत और डेनमार्क की साझेदारी काफी अहम
दुनिया को बेहतर बनाने के लिए भारत और डेनमार्क की साझेदारी बहुत अहम है। क्लाइमेट को जो नुकसान हुआ है, उसमें भारत की भूमिका बहुत नगन्य है। दुनिया को तबाह करने में हिंदुस्तानियों की कोई भूमिका नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास स्केल और स्पीड के साथ-साथ शेयर एंड केयर की वैल्यू भी हैं। इसलिए वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की कैपेसिटी में निवेश करना पूरी दुनिया के हित में है।

हमारे हासिल का पांचवा हिस्सा मानवता की उपलब्धि
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि वो करीब वन-फिफ्थ ह्यूमेनिटी की उपलब्धि है। कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता? उन्होंने कहा कि भारत की ताकत जब बढ़ती है तो दुनिया की ताकत बढ़ती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की भूमिका में भारत ने मुश्किल समय में पूरी दुनिया का साथ दिया है, अनेकों देशों को दवाइयां भेजी हैं ताकि हम संकट के समय मानवता के इस काम में पीछे न रह जाए और दुनिया की मदद करते रहे।

नेहरू से लेकर मोदी तक… 65 साल पुराना है डेनमार्क से भारत का रिश्ता, जानें कितने करीब हैं दोनों देश
हिमालय से भी ऊंचा है वसुधैव कुटुंबकम का विचार
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयता सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इसी से समृद्धि होती है। वसुधैव कुटुंबकम यानि पूरा विश्व एक परिवार। उन्होंने कहा कि हमारा ये कंसेप्ट व्यापार-करोबार की अवधारणा से भी बहुत विस्तृत है, बहुत व्यापक है, बहुत गहरा है, हिमालय से भी ऊंचा है।

PM Modi In Germany: बर्लिन में भारतीय बच्चों से मिले पीएम मोदी, अपनी पेंटिंग देख बच्ची से पूछा मजेदार सवाल

भारतीयों की उपलब्धियों को गर्व से बताते हैं वर्ल्ड लीडर्स
पीएम मोदी ने कहा कि एक भारतीय, दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है। उन्होंने कहा, अनेक बार जब मेरी दुनिया के नेताओं से मुलाकात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि समग्रता और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ऐसी शक्ति है, जो हम सबको प्रतिपल जीवंतता का एहसास कराती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों के कालखंड ने इन मूल्यों को हमारे भीतर विकसित किया है।

PM Modi Speech in Berlin: वो कौन का पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था…जर्मनी में मोदी का कांग्रेस पर तंज

भारतीयों के लिए दिल में प्यार और सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री जी का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उस के लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना प्यार और सम्मान है।



Source link