डीपीओ अंशु को एमडीएम तो आनंद शंकर को स्थापना की जिम्मेवारी

4
डीपीओ अंशु को एमडीएम तो आनंद शंकर को स्थापना की जिम्मेवारी

डीपीओ अंशु को एमडीएम तो आनंद शंकर को स्थापना की जिम्मेवारी


कविता को समग्र शिक्षा तो अनिल को मिली माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेवारी
डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ के संभाग में हुआ बदलाव

दो नये प्राधिकृत डीपीओ को पहली बार मिली बड़ी जिम्मेवारी

फोटो :

डीईओ-डीईओ ऑफिस।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

डीएम शशांक शुभंकर के आदेश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ के संभाग में परिवर्तन किया गया है। प्राधिकृत डीपीओ अंशु कुमारी को एमडीएम तो आनंद शंकर को स्थापना शाखा की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इन दोनों डीपीओ को पहली बार बड़ी जिम्मेवारी मिली है। इससे पहले दोनों डीपीओ कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे।

योजना लेखा के डीपीओ कविता कुमारी को समग्र शिक्षा की नई जिम्मेवारी दी गयी है। अनिल कुमार एमडीएम डीपीओ को माध्यमिक व साक्षरता संभाग सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ शाहनवाज को योजना लेखा शाखा की नयी जिम्मेवारी मिली है। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरी को फिलहाल कोई संभाग नहीं मिला है। इसी तरह, स्थापना डीपीओ सुजीत कुमार राउत को भी कोई संभाग नहीं मिला है। डीएम ने दो दिनों के अंदर आवंटित शाखा का प्रभार लेने का आदेश दिया है।

49 कर्मी भी हुए इधर से उधर :

ओमप्रकाश सिन्हा, अमरेन्द्र कुमार शंकर, सैदय हसन सैज्जाद, फनी मोहन, धर्मेन्द्र कुमार व राजदेव को डीईओ सेल में पदस्थापित किया गया है। मनोज भूषण, कमला देवी, प्रदीप कुमार, रामाकांत प्रसाद, पप्पु, पिंटु कुमार, शैलेश कुमार, अमरेश कुमार सिंह, सतीश कुमार 2, अरुण कुमार सिंह, सुग्रीव कुमार, लक्ष्मण कुमार मोहन, अरुण कुमार, उमेश सिंह, संजीव कुमार, राजीव कुमार, भूपेन्द्र कुमार, अलिक सुंदर कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, जगदीश कुमार सिंह व राखी कुमारी को स्थापना शाखा में पदस्थापित किया गया है।

इसी तरह, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार, वीरेन्द्र कुमार, धर्मवीर कुमार, अखिलेश कुमार सिंह व धर्मेन्द्र कुमार 3 को योजना लेखा में तैनात किया गया है। विजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, दामोदर प्रसाद, उमेश चन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार 1, जीतेन्द्र कुमार 2 व करामत हुसैन को माध्यमिक शिक्षा में पदस्थापित किया गया है। डीईओ राजकुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान करने का आदेश दिया गया है। स्थापना शाखा में विमल राय, लेखा-योजना में शैलेन्द्र कुमार तो डीईओ सेल में जावेद हसन मंसुरी को प्रधान लिपिक की जिम्मेवारी दी गयी है। इन्हें तीन दिन के अंदर नवपदस्थापित शाखा में योगदान करने का आदेश दिया गया है।

डाटा ऑपरेटर भी हुए इधर से उधर :

राजु कुमार, रवि कुमार व निशा कुमारी को स्थापना शाखा से योजना एवं लेखा योजना पदस्थापित किया गया है। जबकि, रविन्द्र कुमार व मनोरमा कुमारी को योजना लेखा से स्थापना शाखा में पदस्थापित किया गया है। इन्हें भी तीन दिन के अंदर नयी शाखा में योगदान करने का आदेश दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News