डीआरसीसी में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू

10
डीआरसीसी में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू

डीआरसीसी में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू

पहले दिन सोमवार को 68 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में लिया हिस्साए अधिकारी दिखे मुस्तैद
पहले दिन 68 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में लिया हिस्सा
फोटो नंबर: चार, कैप्शन: डीआरसीसी में काउंसिलिंग में…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 Dec 2023 08:15 PM

ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए कंकौल स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप डीआरसीसी में सोमवार से शुरू हो गई। इसमें प्रथम चरण पूरक परीक्षाफल के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। बताया गया है कि इसमें 68 अभ्यर्थी शामिल हुए। हालांकि 87 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें कक्षा एक से पांच के प्राथमिक, वर्ग नौ से दस के माध्यमिक व वर्ग 11-12 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग निर्धारित थी।
द्वितीय चरण के तहत अनुशंसित वर्ग छह से आठ के मध्य विद्यालय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर को, वर्ग नौ व दस के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की 27 दिसंबर को, कक्षा 11-12 के शिक्षक अभ्यर्थियों की 28 दिसंबर से जबकि 30 दिसंबर से कक्षा एक से पांच के प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की अंतिम तिथि विभाग की ओर से बाद में घोषित की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए 15 काउंटर बनाये गये हैं। शांतिपूर्ण तरीके से काउंसिलिंग संपन्न कराने के लिए अधिकारी मुस्तैद दिखे। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना रवींद्र साह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को तैनात किया गया था। अभ्यर्थियों को बीपीएससी की ओर से जारी मूल प्रवेश पत्र व उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लानी होगी। इसके अलावा मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्रों की डाऊनलोड प्रति लानी होगी। इसमें बिहार लोक सेवा आयोग के वाटरमार्क परिलक्षित हो। पंचायती राज व नगर निकायों के नियुक्त शिक्षक एवं आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के बाद एक पक्ष के अन्दर अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विरमन प्रमाण पत्र प्राप्त कर डीईओ को समर्पित करेंगे। अभ्यर्थी अपने बैंक एकाउन्ट नम्बर के साथ कैंसिल्ड चेक व पासबुक की छायाप्रति, पैन कार्ड भी साथ लेते आएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News