डिफेंस कॉरिडोर को मिली जनरल बिपिन रावत के नाम की पहचान, झांसी आने के 19 दिन बाद हुए थे वीरगति को प्राप्त | Jhansi Defense Corridor will be named after General Bipin Rawat | Patrika News
झांसीPublished: Mar 01, 2023 09:53:24 pm
झांसी डिफेंस कॉरिडोर का नाम बदलकर अब ‘जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल झांसी नोड उत्तर प्रदेश’ कर दिया है। वीरगति को प्राप्त होने से पहले प्रधानमंत्री के साथ आए थे झांसी।
जनरल बिपिन रावत की फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े बुंदेलखंड की बदहाली दूर करने के लिए झांसी में डिफेंस कॉरिडोर की नींव रखी थी। शिलान्यास के समय डिफेंस कॉरिडोर का नाम झांसी नोड रखा गया था। प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके अब इसका नाम पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर कर दिया है।