डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते हुए किया निरीक्षण | Deputy CM inspected while reviewing Rural Development Department | Patrika News

80
डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते हुए किया निरीक्षण | Deputy CM inspected while reviewing Rural Development Department | Patrika News

डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते हुए किया निरीक्षण | Deputy CM inspected while reviewing Rural Development Department | Patrika News

अमृत सरोवर के स्थान चिन्हित का कार्य तीव्रतापूर्वक किया जाये, यदि किसी भू-माफिया के कब्जे में है तो तत्काल कब्जामुक्त करा लिया जाये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा भी जनपद के अमृत सरोवरों को देखा जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कार्यो की जानकारी ली तो अधिशासी अभियन्ता आर ई डी ने बताया कि 18 कार्य थे ,जिसमें 13 कार्य पूर्ण हो गये हैं ,जिस पर उपमुख्यमंत्री नेे कहा कि कार्यो में तेजी हो एवं गुणवत्ता पूर्ण हो ,इसको सुनिश्चित किया जाये।

उपमुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा जो योजनाएं संचालित हैं एवं उद्यान विभाग की कृषि क्षेत्र में कौन सी योजना संचालित है इनका जनप्रतिनिधियों को भ्रमण करायें और योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते रहें।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उद्यान विभाग की समीक्षा कर लोगों को लाभान्वित करें। खाद्य एवं प्रसंस्करण अधिकारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि खाद्य प्रसंस्करण के कार्यो में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता करायें और अपने प्रशिक्षण केन्द्र को भी दिखायें।

उप मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट को जाने वाले रोड के समीप भदासना ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अमृत सरोवर को बेहतरीन तरीके से डेवलप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट को जाने वाले रास्ते में पडता है इसलिए इस पर सभी तरह की बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि हर ग्राम सभा में बारात घर निर्माण के साथ ही अन्त्येष्टि स्थल का भी निर्माण कराया जाये और बारात घर का निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान को चिन्हित किया जाये। उप मुख्यमंत्री ने बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की , उन्हें बताया गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निर्धारित शै्डयूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दैवीय आपदा में निचले स्तर से रिपोर्ट भेजे जाने में विलम्ब न हो, इसको सुनिश्चित किया जाये।

उप मुख्यमंत्री ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि हर ग्राम सभा पर पहुंचकर योगा किया जाये, ताकि लक्ष्य पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयास से पूरी दुनिया योग दिवस को मना रही है, इससे लोग स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे।

यह भी पढे: अलीगढ़ AMU छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया स्वागत, बोले दंगाइयों को भेजो जेल



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News