डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव में लगने को कहा h3>
ऐप पर पढ़ें
-रात में बहियारा पहुंचे विजय सिन्हा का पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने किया स्वागत
-बालू लदे ट्रकों के परिचालन से की शिकायत, प्रशासन को ध्यान देने का निर्देश
कोईलवर, एक संवाददाता। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की रात भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैतृक आवास कोईलवर प्रखंड के बहियारा गांव पहुंचे। सिन्हा ने फूलों का गुलदस्ता दे उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। करीब डेढ़ घंटे तक रहे उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान करते हुए अभी से चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। पूर्व सांसद ने कोईलवर-धनडीहा-बहियारा होते हुए चांदी के रास्ते बड़े बड़े ट्रकों से हो रही बालू की ढुलाई से इस सड़क पर हो रहीं लगातार दुर्घटनाओं पर डिप्टी सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। इस सड़क के वैकल्पिक रास्ते के निर्माण पर भी वार्ता हुई। मौके पर मौजूद भोजपुर डीएम राजकुमार ने उप मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद को जानकारी दी कि बालू से लदे ट्रकों के परिचालन के लिए अलग रूट से नई सड़क के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है। वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद इन सड़कों पर भार कम हो जायेगा। पूर्व सांसद ने बहियारा गांव के आसपास के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़े स्थलों के बारे में भी उप मुख्यमंत्री को बताया और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान बहियारा गांव तक सुरंग के रास्ते वीर कुंवर सिंह का आना-जाना हुआ करता था। यहीं से सोन नदी के किनारे स्थित तारेगना टापू पर अंग्रेजों से संघर्ष भी होता रहता था। इस इलाके की अपनी धार्मिक पहचान है और यहां से थोड़ी दूरी पर ही गंगा, सोन और सरयू का त्रिवेणी संगम है। यहां त्रेता युग में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र मुनि के साथ धनुर्विद्या प्राप्त करने एवं शिक्षा प्राप्त करने के लिए अयोध्या से आते वक्त नदी पार कर बक्सर पहुंचे थे। आर्थिक दृष्टिकोण से सोन नदी का यह इलाका बिहार की आर्थिक रीढ़ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने डिप्टी सीएम को सुझाव दिया कि इन इलाकों में मौजूद ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। रात्रि भोज में उप मुख्यमंत्री और आगत अतिथियों ने ऑर्गेनिक मिलेट्स पर आधारित भोजन किया और इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गये। डीएम के अलावा एसपी प्रमोद कुमार, एसडीएम, डीएसपी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रशांत कुमार व निजी सचिव विकास चौहान के साथ ही भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, दीपक सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
-रात में बहियारा पहुंचे विजय सिन्हा का पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने किया स्वागत
-बालू लदे ट्रकों के परिचालन से की शिकायत, प्रशासन को ध्यान देने का निर्देश
कोईलवर, एक संवाददाता। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की रात भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैतृक आवास कोईलवर प्रखंड के बहियारा गांव पहुंचे। सिन्हा ने फूलों का गुलदस्ता दे उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। करीब डेढ़ घंटे तक रहे उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान करते हुए अभी से चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। पूर्व सांसद ने कोईलवर-धनडीहा-बहियारा होते हुए चांदी के रास्ते बड़े बड़े ट्रकों से हो रही बालू की ढुलाई से इस सड़क पर हो रहीं लगातार दुर्घटनाओं पर डिप्टी सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। इस सड़क के वैकल्पिक रास्ते के निर्माण पर भी वार्ता हुई। मौके पर मौजूद भोजपुर डीएम राजकुमार ने उप मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद को जानकारी दी कि बालू से लदे ट्रकों के परिचालन के लिए अलग रूट से नई सड़क के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है। वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद इन सड़कों पर भार कम हो जायेगा। पूर्व सांसद ने बहियारा गांव के आसपास के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़े स्थलों के बारे में भी उप मुख्यमंत्री को बताया और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान बहियारा गांव तक सुरंग के रास्ते वीर कुंवर सिंह का आना-जाना हुआ करता था। यहीं से सोन नदी के किनारे स्थित तारेगना टापू पर अंग्रेजों से संघर्ष भी होता रहता था। इस इलाके की अपनी धार्मिक पहचान है और यहां से थोड़ी दूरी पर ही गंगा, सोन और सरयू का त्रिवेणी संगम है। यहां त्रेता युग में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र मुनि के साथ धनुर्विद्या प्राप्त करने एवं शिक्षा प्राप्त करने के लिए अयोध्या से आते वक्त नदी पार कर बक्सर पहुंचे थे। आर्थिक दृष्टिकोण से सोन नदी का यह इलाका बिहार की आर्थिक रीढ़ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने डिप्टी सीएम को सुझाव दिया कि इन इलाकों में मौजूद ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। रात्रि भोज में उप मुख्यमंत्री और आगत अतिथियों ने ऑर्गेनिक मिलेट्स पर आधारित भोजन किया और इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गये। डीएम के अलावा एसपी प्रमोद कुमार, एसडीएम, डीएसपी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रशांत कुमार व निजी सचिव विकास चौहान के साथ ही भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, दीपक सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।