डिप्टी सीएम के निर्देश पर आरोग्य मेले का निरीक्षण: लखनऊ के 20 स्वास्थ्य केंद्रों पर अचानक पहुंची टीम, दुरुस्त मिलीं स्वास्थ्य सुविधाएं – Lucknow News h3>
लखनऊ के 20 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंची टीम।
यूपी के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दल ने स्वास्थ्य मेलों का निरीक
.
डिप्टी सीएम का कहना है कि आमजन को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर रविवार को आयोजित होने वाले इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य समग्र एवं समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह मेला विशेष रूप से उन नागरिकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, जो अपने कार्य या अन्य व्यस्तताओं के कारण सप्ताह के सामान्य कार्यदिवसों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते। रविवार को आयोजित यह मेला उन्हें सुविधाजनक समय पर आवश्यक जांच, परामर्श और उपचार उपलब्ध कराता है।
इस दौरान मरीजों को दवाई भी मुहैया कराई गई।
5 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि रविवार को लखनऊ में पांच टीमों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किला मोहम्मदी, सलेहनगर, नीलमथा सहित 20 अन्य स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला अंतर्गत सभी निर्धारित सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। विशेष रूप से आभा आईडी निर्माण की सुविधा सक्रिय पाई गई, जिससे नागरिकों के डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुचारु रखने में सहायता मिल रही है।
इस टीम को सौंपी जिम्मेदारी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीपी गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने देखा कि ऑनलाइन ओपीडी सेवा के माध्यम से दूरस्थ चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराए जा रहे थे। डीआरपी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा भी मुहैया कराई गई। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण (आई टेस्टिंग) एवं टीबी जांच की सुविधाएं भी सुचारू रूप से उपलब्ध थीं। अन्य सेवाओं में ओपीडी, टीकाकरण, मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, मुख, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू निषेध परामर्श, परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श, गर्भवती महिलाओं एवं नवजातों की देखभाल, शिशु पोषण परामर्श, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड वितरण जैसी सेवाएं भी प्रभावी रूप से दी जा रही थीं।
इस मकसद से हो रहा स्वास्थ्य मेले का आयोजन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी नागरिकों को सुगम, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के निकट लाने का माध्यम है, बल्कि इससे स्वास्थ्य जागरूकता भी व्यापक स्तर पर फैलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार को अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भाग लें और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।