डिकॉक ने 20वीं वनडे सेंचुरी ठोककर बनाए ये दमदार रिकॉर्ड, रोहित को पछाड़ा, गांगुली के क्लब में की एंट्री

7
डिकॉक ने 20वीं वनडे सेंचुरी ठोककर बनाए ये दमदार रिकॉर्ड, रोहित को पछाड़ा, गांगुली के क्लब में की एंट्री


डिकॉक ने 20वीं वनडे सेंचुरी ठोककर बनाए ये दमदार रिकॉर्ड, रोहित को पछाड़ा, गांगुली के क्लब में की एंट्री

ऐप पर पढ़ें

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में अलग ही टच में नज आ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 140 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 174 रन बनाए। डिकॉक की यह मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरी और ओवरऑल 20वीं वनडे सेंचुरी है। उन्होंने अपने इस शतक के दम पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। चलिए, आपको उनके कुछ दमदार रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं। डिकॉक ने ना सिर्फ ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के एक स्पेशल क्लब में भी एंट्री कर ली।

बता दें कि डिकॉक सबसे तेज 20 वनडे शतक कंप्लीट करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 150 पारियों में ऐसा किया। डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और रोहित को पछाड़ा, जिन्होंने क्रमश: 175 और 183 पारियों में यह कमाल किया था। उनके बाद रॉस टेलर (195) और सचिन तेंदुलकर (197) हैं। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला (108) टॉप पर हैं। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (133) दूसरे और कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर (142) तीसरे पायदान पर हैं।

डिकॉक वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। साथ ही वह एक संस्करण में तीन सेंचुरी मारने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (1996), गांगुली (2003), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन (2007) और वॉर्नर (2019) ने किया है। वैसे, एक संस्करण में सर्वधाकि शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में पांच सेंचुरी मारी थीं। वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार ने वर्ल्ड कप 2015 में चार सेंचुरी लगाईं।

डिकॉक (3) वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उनसे ज्यादा शतक डिविलियर्स (4) ने मारे हैं। हर्शल गिब्स, अमला और फाफ डु प्लेसिस ने दो-दो सैकड़े जड़े। डिकॉक वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तीन बार यह कारनामा अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और जोस बटलर ने दो-दो बार ऐसा किया।

वनडे में विकेटकीपर्स का हाईएस्ट स्कोर

183* – एमएस धोनी (भारत) बनाम श्रीलंका, जयपुर, 2005

178 – क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन, 2016

176 – लिटन दास (बांग्लादेश) बनाम जिंबाब्वेन, सिलहट, 2020

174 – क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, मुंबई, 2023

173* – जसकरन मल्होत्रा (यूएसए) बनाम पीएनजी, अल अमेरात, 2021



Source link