डल्लेवाल ने हाथ जोड़े फिर की भावुक अपील: बोले- बड़ी गिनती में किसान खनौरी पहुंचे, 12 को महापंचायत, जारी किया Video

1
डल्लेवाल ने हाथ जोड़े फिर की भावुक अपील: बोले- बड़ी गिनती में किसान खनौरी पहुंचे, 12 को महापंचायत, जारी किया Video

डल्लेवाल ने हाथ जोड़े फिर की भावुक अपील: बोले- बड़ी गिनती में किसान खनौरी पहुंचे, 12 को महापंचायत, जारी किया Video


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को हाथ जोड़कर अपील की कि देश भर के किसान ज्यादा से ज्यादा गिनती में 12 फरवरी को खनौरी पहुंचे। डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में इस दिन खनौरी मोर्चे पर किसान महापंचायत होगी। जिसमें बड़ी गिनती किसानों के शामिल होने से मोर्चे को मजबूती मिलेगी और केंद्र पर भी मांगें मानने के लिए दवाब बनेगा। केंद्र के साथ 14 फरवरी को किसान नेताओं की बैठक होगी। डल्लेवाल के अनशन को बुधवार को 72वें दिन हो चुके हैं। 

Trending Videos

डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी करते हुए हरियाणा के उन किसानों का धन्यवाद किया जो मंगलवार को अपने खेतों के ट्यूबवेलों से पवित्र जल लेकर किसान मोर्चे पर पहुंचे थे। उन्होंने किसानों से अपील भी की कि 12 फरवरी को किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर खनौरी मोर्चे पर आयोजित महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे, ताकि उन सब के दर्शन कर के उन्हें नई ऊर्जा मिल सके। जिससे वह 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल होकर किसानों का पक्ष मजबूती से रख सकें। गौरतलब है कि इससे पहले 11 फरवरी को रत्नपुरा मोर्चे पर किसान महापंचायत होगी, जिसके लिए राजस्थान के किसान गांव-गांव में जाकर जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।

पंधेर ने कहा-डल्लेवाल और वह खुद केंद्र के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र के साथ होने वाली बैठक में वह और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल हिस्सा लेंगे। केंद्र से मिलना वाला प्रतिनिधिमंडल कितने मेंबरी होगा और इसमें और कौन-कौन से किसान नेता शामिल होंगे, इस बारे में जल्द फैसला ले लिया जाएगा। पंधेर ने माना कि हाल ही में पास हुए बजट को देखकर ऐसा साफ हो रहा है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। लेकिन फिर भी किसान जत्थेबंदियां अपनी मांगों को मजबूती के साथ केंद्र के नुमाइंदों के सामने रखेंगी। उम्मीद है कि किसानों की मांगों को माना जाएगा। एसकेएम के किसान नेताओं के बैठक में शामिल होने के बारे में पंधेर ने कहा कि कोई भी किसान नेता बैठक में शामिल हो सकता है। इसके लिए किसी तरह की कोई शर्त नहीं है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News