डर्मोकॉन कॉन्फ्रेंस में कैलाश खेर का धमाकेदार शो: शिव भजन से लेकर बॉलीवुड हिट्स तक गाए, डर्मेटोलॉजिस्ट ने किया रैंप वॉक – Jaipur News h3>
शनिवार की शाम को हुए इस लाइव कॉन्सर्ट में डॉक्टर्स और अन्य दर्शक देर रात तक कैलाश खेर के गानों पर झूमते रहे।
जयपुर में आयोजित डर्मेकॉन-2025 में पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। शनिवार की शाम को हुए इस लाइव कॉन्सर्ट में डॉक्टर्स और अन्य दर्शक देर रात तक कैलाश खेर के गानों पर झूमते रहे।
.
कैलाश खेर ने अपने हिट गानों की शृंखला से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें ‘मैं तेरे प्यार में दीवाना’, ‘जय जयकारा’ (बाहुबली), ‘चक लैण दे’ (चांदनी चौक टू चाइना) और भगवान शिव को समर्पित ‘बगड़ बम बम’ शामिल थे। दर्शकों ने हर गाने पर भरपूर साथ दिया और हर गाने पर झूमते नजर आए।
कुछ महिलाएं मंच पर आकर डांस किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘म्हारे चतर सुजान’, ‘तौबा-तौबा तेरी सूरत’, ‘मंगल-मंगल’ और ‘प्रीत की लत मोहे लागी’ जैसे लोकप्रिय गाने भी प्रस्तुत किए। एक विशेष क्षण तब आया जब उन्होंने नारी शक्ति को समर्पित गीत गाया, जिस दौरान कैलाश खेर के बुलाने पर कुछ महिलाएं मंच पर आकर डांस करने लगीं।
अपनी सूफियाना गायकी पर टिप्पणी करते हुए कैलाश खेर ने विनम्रता से कहा, “हमें नहीं पता सूफी क्या होता है, लेकिन लोग हमें सूफी गायक के रूप में जानते हैं।” उन्होंने कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए दर्शकों से मोबाइल टॉर्च जलाकर झूमने का आग्रह किया, जिससे पूरा वातावरण जगमगा उठा।
आयोजकों ने कैलाश खेर को फूलों का गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कैलाश खेर ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वे किसी कॉलेज में प्रस्तुति दे रहे हों। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम वालों को भी पता चले कि पूर्व में भी कमाल के लोग रहते हैं।
कैलाश खेर के परफॉर्मेंस से पहले यहां फैशन शो का आयोजन किया गया।
कैलाश खेर के परफॉर्मेंस से पहले यहां फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें 35 डर्मेटोलॉजिस्ट और 10 मॉडल ने रैंप वॉक किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर यूएस अग्रवाल और डॉक्टर दीपक माथुर भी फैशन शो का हिस्सा बने।
यहां देखें फोटोज
कैलाश खेर भी अपने गाए गानों पर जमकर थिरके।
35 डर्मेटोलॉजिस्ट और 10 मॉडल ने रैंप वॉक किया।
बड़ी संख्या में डॉक्टर्स कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में मौजूद रहे।
लोगों ने कैलाश की परफॉर्मेंस को मोबाइल में केद किया।