डंपर धंसने वाली रोड को दुरुस्त करना शुरू VIDEO: पानी की लीकेज से रोड धंसने का कारण माना जा रहा – Alwar News

1
डंपर धंसने वाली रोड को दुरुस्त करना शुरू VIDEO:  पानी की लीकेज से रोड धंसने का कारण माना जा रहा – Alwar News

डंपर धंसने वाली रोड को दुरुस्त करना शुरू VIDEO: पानी की लीकेज से रोड धंसने का कारण माना जा रहा – Alwar News

इस गड्ढे में 30 फीट लंबर डंपर समा गया था। अब दुरुस्त करने काम शुरू।

अलवर शहर के हनुमान चौराहे से रामगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाले नेशनल हाइवे 248A पर तीन दिन पहले पूरा डंपर रोड में समा जाने की घटना के बाद अब टूटी सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया। प्रारंभिक तौर पर पानी की लाइन के लीकेज होने के कारण मिट्टी

.

2 सैकंड से भी कम समय में अलवर के हनुमान चौराहे के पास नेशनल हाइवे पर पूरा डंपर रोड के अंदर समाने की घटना ने सबको अचंभित कर दिया था। घटना का CCTV देखने के बाद तो लोग डर गए थे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। नेशनल हाइवे की रोड के नीचे से जा रही सीवरेज व पानी की लाइन में लीकेज से पानी बहता और मिट्टी कटती रही। नीचे ही नीचे करीब 30 फीट से अधिक गहरा और करीब 25 से अधिक चौड़ा गड्ढा बन गया। अचानक डंपर उसमें चला गया। अब तक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी यह नहीं बता सके कि आखिर यह हुआ कैसे। लेकिन अब नगर निगम की टीम मौके पर सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने में लगी है। पहले रोड की ऊपर से टूटी कंक्रीट की शीलाओं को हाइड्रा से हटाया गया है। उसके बाद लाइन के पाइप को दुरुस्त किया जाएगा। जिसमें गुरुवार तक का समय लग सकता है। उसके बाद टूटी हुई पानी की लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। बाद में रोड ठीक होगा। तब तक यहां बेरिकेटिंग रहेगी।

इस हाइड्रा मशीन से नीचे रोड के कंक्रीट को निकालने का काम शुरू हुआ। उसके बाद पाइप ज्वाइंट किए जाएंगे। ताकि सीवर लाइन ठीक हो। बाद में पानी की लाइन को ठीक किया जाएगा।

JEN बोले पानी के कटाव से ढही रोड

नगर निगम के जईएन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यही आया है कि पानी की लाइन में लीकेज हुआ। पानी की लाइन से लीकेज का पानी प्रेशर से आता है। जबकि सीवरेज की लाइन में लीकेज होने पर भी पानी प्रेशर से नहीं आता है। इस कारण पानी की लाइन के लीकेज से मिट्टी कटी है। जिसकी वजह से यहां जगह बनती गई। रोड नीचे से खोखला हो गया। ऊपर से प्रेशर पड़ने पर रोड टूटी है। अब हम इस लाइन को दुरुस्त करने में लगे हैं। हाइड्रा से मोटे कंक्रीट को हटाया जाएगा। उसके बाद रोड ठीक किया जाएगा। इस पूरे काम में करीब 3 लाख रुपए तक खर्च होने का अनुमान है।

हाईवे पर चलता डंपर 2 सेकेंड में धरती में समाया-VIDEO:धमाके के साथ 25 फीट गहरा और चौड़ा गड्‌ढा हुआ, ड्राइवर को लोगों ने बचाया

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News