ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट: गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल, इलाके में कैंप कर रही है पुलिस – Begusarai News h3>
बेगूसराय में दुकान के आगे ठेला लगाने से मना करने पर दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने गर्भवती महिला समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही सदर SDO और सदर 1 DSP ने बड़ी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पह
.
घायलों में स्वर्गीय बिरानी साह का बेटा विनोद साह (40), हेमंत साह (35), राजीव कुमार साह (32), संजीव साह (28) और हेमंत साह की पत्नी अंजनी देवी (25) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें गर्भवती महिला अंजनी देवी की हालत गंभीर बनी है। जबकि, अन्य चारों की हालत सामान्य है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
घटना लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हेमंत साह ने अपने चचेरे भाई अरुण साह से जमीन खरीद लिया, लेकिन वह जमीन खाली नहीं कर रहा था। इस बीच अरुण साह की सहमति से मोजाहिद फल का ठेला दुकान जमीन के आगे लगाता था। इसी ठेला को लेकर बवाल हो गया है, जिसे कुछ लोगों ने अलग रुप देने की भी कोशिश की।पीड़ित का आरोप है कि मोजाहिद को विवाद खत्म होने तक ठेला लगाने से मना किया, तो सोमवार की रात मोजाहिद अपने दर्जन भर परिजनों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर जमकर मारपीट की। इस दौरान गर्भवती महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जमीन खाली नहीं करने पर लाखो थाने में तीन बार आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इलाके में भारी संख्या में पुलिसबलों की है तैनाती।
इलाके में कैंप कर रही है पुलिस
घायलों ने बताया कि आपस के जमीन विवाद था, उसमें मुजाहिद जानबूझकर ठेला लगाता था और मना करने पर पूरे परिवार के साथ लाठी-ठंडी से पिटाई की। रोड़ेबाजी भी किया। जमीन खाली करने को लेकर कई बार पंचायत हुई।
घटना दो धर्म से जुड़ा हुआ था, जिसकी सूचना मिलते ही सदर SDO राजीव कुमार और सदर-1 DSP सुबोध कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। नगर थानाध्यक्ष, लोहिया नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, सिंघौल थानाध्यक्ष और लाखो थानाध्यक्ष को भी तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस टीम के साथ बुलाया गया। इसके बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन जगह संवेदनशील रहने के कारण पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि 2023 में भी दो समुदाय में भारी बवाल हुआ था।
क्या बोलें DSP
घटनास्थल पर पहुंचे सदर-1 DSP सुबोध कुमार ने बताया कि अरुण साह और हेमंत साह का घर के सामने जमीन है, जिसमें दुकान बना हुआ है। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।अरुण साह की सहमति से मुजाहिद उसके घर के आगे ठेला लगाता है, जिसका हेमंत साह विरोध करता था। उसी जमीन को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी। दो समुदाय के बीच कोई विवाद या संप्रदाय का मामला नहीं है। हेमंत साह नहीं चाहता था कि मुजाहिद ठेला लगाए, जिसके कारण मारपीट हुई है।