ठंडे बस्ते में नहीं गई ‘इंशाअल्लाह’! भंसाली शुरू करेंगे सलमान-आलिया संग काम? आया बड़ा अपडेट

5
ठंडे बस्ते में नहीं गई ‘इंशाअल्लाह’! भंसाली शुरू करेंगे सलमान-आलिया संग काम? आया बड़ा अपडेट

ठंडे बस्ते में नहीं गई ‘इंशाअल्लाह’! भंसाली शुरू करेंगे सलमान-आलिया संग काम? आया बड़ा अपडेट

संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म में साथ काम किया था और इस मूवी ने इतिहास रच दिया था। ना सिर्फ कहानी, बल्कि दमदार एक्टिंग की बदौलत ये फिल्म आज भी याद की जाती है। इसके गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं। फैंस तब बहुत खुश हो गए थे, जब भंसाली ने ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म को बनाने की अनाउंसमेंट की थी। सलमान खान के साथ। लेकिन सबकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब बात नहीं बनी और ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई। अब एक बार फिर से इसकी चर्चा होने लगी है।

कुछ साल पहले ये घोषणा की गई थी कि Sanjay Leela Bhansali ‘इंशाअल्लाह’ के लिए सलमान खान के साथ फिर से जुड़ने जा रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी लीड रोल में होंगी। हालांकि, Salman Khan और भंसाली के बीच क्रिएटिव मतभेदों के कारण यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था। दोनों ने इस बात को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था और ये खबर सुनकर फैंस निराश हो गए थे।

7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं Sanjay Leela Bhansali, इस फिल्म के लिए 21 साल पहले मिला था पहला अवॉर्ड
National Film Awards जीतने पर आलिया भट्ट ने जोड़े दोनों हाथ तो ननद ने भी दी बधाई, कृति सेनन की आंखों से छलके आंसू

फिल्म फिर से हुई रिवाइव!

Sanjay Leela Bhansali-salman khan

‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान भंसाली और सलमान

हाल ही में ऐसी अटकलें थीं कि Inshallah को उन्हीं कलाकार यानी सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ फिर से बनाने की प्लानिंग चल रही है। इन अफवाहों के बीच भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह ने इस पर एक अपडेट शेयर किया है।

क्या फिर बनेगी ‘इंशाअल्लाह’?

जब प्रेरणा सिंह से ‘इंशाल्लाह’ को फिर से बनाने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि ये एक बहुत अच्छी कहानी थी और अगर बुलावा आया तो ये जरूर बनेगी। उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल कोई तात्कालिक योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आइडिया यहीं है। ये सब उनका आइडिया है और ये तैयार है। इसे स्वाभाविक रूप से आना होगा और अंदर से आना होगा… अब मैं इसे बनाना चाहती हूं।’

‘गदर’ की रिलीज के बाद संजय लीला भंसाली ने दी Ameesha Patel को नसीहत- अब रिटायर हो जाओ

फिल्म ने जीते पांच नेशनल अवॉर्ड

इस बीच भंसाली की पिछली डायरेक्शन की हुई मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने पांच नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते। इसमें आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी शामिल है। इसमें आलिया के अलावा अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और जिम सर्भ जैसे स्टार्स भी थे।