ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, नकेल कस सकती है सरकार 

300
ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, नकेल कस सकती है सरकार 


ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, नकेल कस सकती है सरकार 

ट्विटर ने एक बार फिर बड़ी गलती करके अपने खिलाफ एक्शन को दावत दे दी है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने  वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा पेश किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री इस मामले को देख रही है।

नए आईटी कानून को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच जारी तकरार के नक्शा विवाद के बाद और तेज हो सकती है। कंपनी की वेबसाइट में करियर सेक्शन में ट्वीपलाइफ पेज पर यह नक्शा अपलोड किया गया है। नक्शे में लद्दाख सहित जम्मू-कश्मीर को अलग देश के रूप में दिखाया गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने ट्विटर से इस पर प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि भारत ने ट्विटर के सामने गलत नक्शे पर आपत्ति जाहिर की है। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने इसी तरह के नक्शा विवाद को लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा था। तब जियोटैग में लेह को चीन का हिस्सा बताया गया था। केंद्र सरकार ने ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी को 22 अक्टूबर को लिखे खत में नाराजगी जाहिर की थी। सरकार ने ट्विटर से पूछा था कि क्यों ना उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए? हालांकि, इसके बाद ट्विटर ने इस गलती को सुधार लिया था। 

सरकार ने वीकिपीडिया को भी देश की सीमाओं को गलत तरीके से दिखाने को लेकर चेतावनी दी थी। सरकार ने वीकिपीडियो को उस पेज को हटाने को कहा था। एचटी ने 22 फरवरी को खबर में बताया था, ”सचिव ने आगे कहा कि यह देश की देश की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है और यह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है कि सेक्शन 69A के तहत हटाने का आदेश दे।”

नक्शा विवाद ऐसे समय पर हुआ हुआ सरकार और सोशल मीडिया कंपनी के बीच जंग चल रही है। मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी गाइडलाइंस को लागू करने में विफल रही है और इस तरह इसने इंटरमीडियरीज के रूप में मिलने वाले संरक्षण को खो दिया है। ट्विटर ने हाल ही में भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की थी तो आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को भी एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था।

संबंधित खबरें



Source link