ट्रेन से कर रहा था सफर, तेज चढ़ा था बुखार, मंजिल से पहले हो गई मौत | traveling by train high fever died before reaching destination | Patrika News h3>
झांसीPublished: Nov 08, 2023 06:19:19 am
सफर में आया तेज बुखार और युवक की चली गई जान, झांसी में ट्रेन से उतारा गया शव। साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का करता था काम।
तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से झांसी स्टेशन पर उतारा।
ट्रेन में सवार एक युवक की बीते रोज सफर के दौरान मौत हो गयी थी। वह साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का काम करता था। नागपुर से भोपाल के बीच में उसकी मौत हो गयी थी। वह पहले से बीमार था और दवा लेकर ट्रेन में सवार हुआ था। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम कराया।
झांसीPublished: Nov 08, 2023 06:19:19 am
सफर में आया तेज बुखार और युवक की चली गई जान, झांसी में ट्रेन से उतारा गया शव। साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का करता था काम।
तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से झांसी स्टेशन पर उतारा।
ट्रेन में सवार एक युवक की बीते रोज सफर के दौरान मौत हो गयी थी। वह साढू के साथ तमिलनाडु में टाइल्स लगाने का काम करता था। नागपुर से भोपाल के बीच में उसकी मौत हो गयी थी। वह पहले से बीमार था और दवा लेकर ट्रेन में सवार हुआ था। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम कराया।