ट्रेन संचालन में सुरक्षा जरूरी, यात्री सुविधाएं भी हो बेहतर | Safety is important in train operation, passenger facilities should al | Patrika News

6
ट्रेन संचालन में सुरक्षा जरूरी, यात्री सुविधाएं भी हो बेहतर | Safety is important in train operation, passenger facilities should al | Patrika News

ट्रेन संचालन में सुरक्षा जरूरी, यात्री सुविधाएं भी हो बेहतर | Safety is important in train operation, passenger facilities should al | News 4 Social

पमरे जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने किया स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश, सुरक्षा पर रहा सबसे ज्यादा फोकस

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे की नवनियुक्त महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। उनका निरीक्षण मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्रित रहा। उन्होने अधिकारियों से साफ कहा कि ट्रेनों के संचालन और यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वाेपरि है। हमारी यह पहली प्राथमिकता भी होनी चाहिए। ट्रेन में सफर करने वाले हर एक यात्री की सुरक्षा की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने क्रू लॉबी, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया, यात्री ट्रेनों और मालगाड़ी के रुट, उनकी पासिंग, सिंग्नलिंग आदि की तकनीकी व्यवस्थाओं की गहनता के साथ निरीक्षण किया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन, सिमुलेशन मशीन को देखा। ट्रेन चालकों के ट्रेन की स्पीड से संबंधित सर्कुलर को देखे। इस दौरान उन्होने तकनीकी कर्मियों से चर्चा की और कार्य के दौरान सजग रहने के निर्देश दिए। रेलवे क्रू लॉबी में ड्यूटी ज्वाइन करते समय चालकों द्वारा ली जाने वाली नो स्पेड ( सिग्नल पास एट डेंजर ) की शपथ के अमल करने को सराहा।
खाने में रखे गुणवत्ता
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक शोभना बंदोपध्याय ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। विशेष तौर पर साफ सफाई के साथ ही स्टेशन पर मिलने वाले भोजन व्यवस्था को देखा। जनता खाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने खाने के एक डिब्बे से उन्होने आलू की सब्जी और पूरी निकाली और उसे चखकर भी देखा। महाप्रबंधक ने कहा कि खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारी भी समय समय पर इसकी जांच करें। रेलवे स्टेशन के नक्शे को देखकर कहां क्या उपलब्ध है की जांच की।
लगेज की हो जांच
प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित पार्सल ऑफिस में यात्रियों के पार्सल एवं लगेज बुकिंग के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को देखा तथा लगेज स्कैनर पर चर्चा की। निर्देश दिए कि नियमित रूप से हर आने जाने वाले लगेज की जांच की जाए। इसके साथ ही प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर पहुंचकर उन्होंने गीता प्रेस में उपलब्ध पुस्तकों तथा पेड रिटायरिंग रूम में बैठे यात्रियों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्लेटफॉर्म में लिफ्ट एस्केलेटर तथा यात्रियों की सुविधा आदि पर अधिकारियों से चर्चा की। इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम विवेक शील, एडीआरएम प्रदीप कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा, विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा, एसपी सिंह, डॉ. मधुर वर्मा, मनीष पटेल, संजय मनोरिया, अरुण त्रिपाठी, अखिलेश नायक, गुन्नार सिंह आदि मौजूद थे।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News