ट्रेन में मिला 12 लाख का सोना और नकदी लौटाई: मेरठ से बैग लेकर रतलाम आए युवक; मुरादाबाद की लड़की का आईडी प्रूफ मिला – Ratlam News h3>
चिराग कटारिया, शैलेष सोनी व गगन सोनी ने जीआरपी को बैग लौटाया।
रतलाम के यात्रियों को ट्रेन में मिली लाखों की नगदी और ज्वेलरी से भरा बैग जीआरपी को देकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। बताया गया कि बैग में पौने दो लाख रुपए व 12 लाख रुपए से अधिक की सोने की ज्वेलरी रखी थी। बैग में मिले आईडी प्रूफ की पहचान मुरादाबाद की
.
टाटानगर में रहने वाले रतलाम के गगन सोनी, शैलेष सोनी व नीमच चौक में रहने वाले चिराग कटारिया 18 मार्च को 19020 देहरादून एक्सप्रेस से रतलाम लौट रहे थे। यह तीनों दोस्त कोच एस 6 में सवार थे। इसी कोच में ऊपर की बर्थ पर इन्हें शाम करीब 6 बजे के आसपास एक लावारिस बैग मिला। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों से पूछा लेकिन किसी ने भी अपना नहीं बताया।
कहीं रास्ते में ही न रूकना पड़े इसलिए उन्होंने रतलाम में सीआरपीएफ से रिटायर्ड किसी परिचित को कॉल कर घटनाक्रम के बारे में बताया। उनसे बात कर तीनों 19 मार्च की सुबह 9 बजे रतलाम लौटे और प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बने जीआरपी थाना में जानकारी देकर बैग लौटाया।
बैग में लाखों रुपए व ज्वेलरी रखी हुई थी।
बैग में कुल 14.35 लाख का सामान जीआरपी ने पंचनामा बनाकर बैग खोला। बैग में नगदी 1 लाख 84 हजार रुपए मिले। सोने व चांदी के भी ज्वेलरी थी। जिनका तोल किया। ज्वेलरी में सोने की अंगूठी, 8 जोड़ कान के टॉप्स, सोने की चेन, सोने का हार, बंजारन झुमकी समेत अन्य ज्वेलरी कुल वजनी 143.680 ग्राम निकली, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 48 हजार 240 है। इसके अलावा 45 ग्राम चांदी जैसी धातु भी मिली है। जिनमें सिक्के, पायजेब है, जिसकी कीमत लगभग 3240 रुपए है। नगदी समेत ज्वेलरी मिलाकर कुल 14 लाख 35 हजार 480 रुपए की सामान बरामद किया।
संदेह होने पर एसपी को बताया जीआरपी को बैग लौटाने के दौरान तीनों दोस्तों को जीआरपी ने 19 मार्च की दोपहर तक बैठाए रखा। यहां तक उन्हीं से तौल कांटा भी मंगाया, जिसके बाद ज्वेलरी का तौल किया। तीनों दोस्तों को जीआरपी की कार्रवाई पर संदेह होने के कारण गुरुवार दोपहर तीनों दोस्त एसपी अमित कुमार से मिले। उन्हें घटनाक्रम बताया। तब एसपी ने रेल एसपी से बात की। इसके बाद गुरुवार शाम जीआरपी ने बैग की जानकारी सार्वजनिक की। यहां तक जीआरपी ने अपनी खुद की सतर्कता बताते हुए लावारिस बैग को बरामद करना बता दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि
लावारिस थैले की बरामदगी और जब्ती की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की है। पंचनामा बनाकर थैले को विधिवत जब्त किया है। धारा 35 (1) e, 106 BNSS के तहत केस दर्ज कर इसके मालिक की तलाश की जा रही है।
बैग में सोने की अंगूठियां भी मिलीं।
संभवत घर से भागे लड़का-लड़की का था बैग शैलेष सोनी ने बताया कि 18 मार्च की शाम करीब 5 बजे जब ट्रेन मेरठ स्टेशन पर रुकी थी। तब कोच में एक लड़का-लड़की भी सवार थे, जिन्हें तीन से चार से पुलिस जवान पकड़कर ले गए। संभवत: वह दोनों घर से भागे थे। जल्दबाजी में वह बैग ऊपर की बर्थ पर छूट गया था। बैग के अंदर एक लड़की की स्कूल से जुड़ी आईडी प्रूफ मुरादाबाद का मिला है। हमने ईमानदारी पूर्वक बैग को जीआरपी को लौटाया है।