ट्रिपल मर्डर के आरोपी को हत्याओं का कोई अफसोस नहीं: किसी को मारने के इरादे से निकला था, झारी-डेगची से गार्ड का सिर फोड़ डाला; चाकू नाले में फेंका था – Bhilwara News

2
ट्रिपल मर्डर के आरोपी को हत्याओं का कोई अफसोस नहीं:  किसी को मारने के इरादे से निकला था, झारी-डेगची से गार्ड का सिर फोड़ डाला; चाकू नाले में फेंका था – Bhilwara News

ट्रिपल मर्डर के आरोपी को हत्याओं का कोई अफसोस नहीं: किसी को मारने के इरादे से निकला था, झारी-डेगची से गार्ड का सिर फोड़ डाला; चाकू नाले में फेंका था – Bhilwara News

सीरियल किलर दीपक को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया

भीलवाड़ा में 3 लोगों की हत्या के बाद भी सीरियल किलर के चेहरे पर शिकन तक नहीं है। उसे आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो वह आते-जाते लोगों से उनके हालचाल पूछता रहा।

.

सेशन कोर्ट ने आरोपी के पेश होते ही मिनटों में उसे 2 दिन और रिमांड पर लेने के आदेश दे दिए।

सुभाष नगर SHO शिवराज गुर्जर ने बताया कि सोमवार को दीपक नायर की 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे कोर्ट पेश किया गया। इससे पहले इसे हेल्थ चेकअप के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए। कोर्ट ने आरोपी दीपक को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए हथियार झारी, डेगची और चाकू जब्त किया है। अब आगे पूछताछ कर आरोपी से हत्या का कारण जानने की कोशिश की जाएगी।

इधर रिमांड के दौरान पुलिस को अंदेशा है कि वह अयप्पा मंदिर में हत्या के इरादे से ही गया था। मंदिर जाते वक्त वह 2 और लोगों से मिला, लेकिन उसने अपना प्लान नहीं बदला। ऐसे में पुलिस को शक है कि वह किसी न किसी से रंजिश रख कर मंदिर में हत्या करने ही गया था।

आरोपी दीपक नेटवर्क कंपनी में एरिया मैनेजर की पोस्ट पर था।

वो हथियार जो पुलिस ने आरोपी के पास से जुटाए

SHO ने बताया कि 5 दिन की रिमांड पर मौके पर ले जा कार क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया गया था। इस दौरान आरोपी से हथियार को लेकर भी पूछताछ की गई। इसके कब्जे से पूरी उतारने की झारी और डेगची मौके पर मंदिर से बरामद की थी। इसके साथ ही मंदिर के पीछे नाले से चाकू बरामद किया गया था। साथ ही, आरोपी के प्रताप नगर स्थित घर से डंडा बरामद किया गया था। जिससे इसने अपने दोनों दोस्तों के सिर में वार कर उन्हें घायल किया था।

SHO ने बताया- झारी और डेगची से आरोपी दीपक ने लाल सिंह रावणा (55) की हत्या की थी। इसके बाद इसी चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर गले पर रख दिया था।

आप पढ़िए कोर्ट के बाहर आंखों-देखा हाल

पुलिस दीपक को अस्पताल लेकर 11:55 पर सुभाष नगर थाने से MG अस्पताल ले गई। इसके बाद यहां मेडिकल जूरिस्ट ने उसका चेकअप किया और 12:25 पर पुलिस इसे लेकर भीलवाड़ा के सेशन कोर्ट में लेकर पहुंची। पुलिस को इनपुट था कि आरोपी के साथ यहां मारपीट हो सकती है। ऐसे में उसे पिछले गेट से कड़ी सुरक्षा के बीच ले गई।

कोर्ट में जज के सामने पेश करते ही महज 1 मिनट में 2 दिन का रिमांड दे दिया गया। यहां से पुलिस उसे सुभाष नगर थाने वापस ले गई।

अब पढ़िए तारीख दर तारीख खौफनाक मर्डर की दास्तान..

22 अप्रैल- अयप्पा मंदिर

सीरियल किलर दीपक शराब के नशे में मंदिर के एक पुजारी की हत्या करने अयप्पा मंदिर पहुंचा था। यहां उसे गार्ड ने देर रात आने का कारण पूछा तो दीपक ने झारे और डेगची से 55 साल के गार्ड पर हमला कर दिया। उसे बेहोश होने तक पीटता रहा। लात-घूंसे मारे और जब वह निढाल होकर गिर पड़ा तो चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर गले पर रख दिया था।

दीपक के मकान के हॉल में संदीप और की लाश पड़ी थी। फर्श पर खून बिखरा हुआ था।

24 अप्रैल- प्रताप नगर स्थित दीपक का घर

दीपक का दोस्त संदीप, घर से लापता था। ऐसे में उसका छोटा भाई संजीव पुलिस थाने में मिसिंग रिपोर्ट देने निकला था। रास्ते में उसने दीपक के घर के बाहर अपने बड़े भाई की बाइक खड़ी देखी तो थाने पहुंचकर सबसे पहले यही बात बताई। ऐसे में, पुलिस दीपक के घर पहुंची तो घर खोलते ही भयंकर बदबू आई। अंदर जा कर देखा तो 2 लाशें और मिली। ये लाशें थी, दीपक के दोस्त संदीप भारद्वाज (45) और मोनू टाक (40) की। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

ये दीपक के बर्थ डे की फोटो है, जिसमें मोनू उसे केक खिला रहा था।

दोस्तों को बता रहा अपने हालातों की वजह

थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि दीपक हर बार पूछताछ में अलग-अलग स्टोरी बताता है। कभी वह गुस्से में मर्डर करने की बात कहता है तो कभी अपने दोस्तों को इन हत्याओं का दोषी बताता है। कभी वह अपने हालातों का हवाला देते हुए मर्डर करना बता रहा है। इस परेशानी में वो अपने दोनो दोस्तों का बड़ा रोल मान रहा था।

वहीं मंदिर के गार्ड को लेकर दीपक की स्टोरी कुछ अलग है, उसका कहना है कि वहां कुछ गलत हो रहा था इसका उसने विरोध किया। हकीकत क्या है अभी कहना मुश्किल है। पुलिस का मानना है कि दीपक सीरियल किलर है, इसने जो कुछ भी किया है वो बदला लेने की नीयत से सोच समझकर किया है पूरी प्लानिंग के साथ किया है।

हत्या के इरादे से निकला था दीपक

पुलिस के अनुसार, 22 अप्रैल की रात दीपक वारदात के समय नशे में था। लेकिन उसे इतना होश था कि वो प्रताप नगर अपने मकान से करीब 8 किलोमीटर दूर अयप्पा मंदिर तक पहुंच गया है। वहां जाते ही उसने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। रास्ते में और दोनों मर्डर के टाइमिंग गेप में वो कुछ लोगों से मिला था, उनसे बातचीत भी हुई लेकिन उसका ध्यान डायवर्ट नहीं हुआ। वो मंदिर पहुंचा और रात को 1 बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया, संभवतया वो गार्ड की किसी बात से नाराज था और गार्ड उसके टारगेट पर था। फिलहाल पुलिस 2 दिन के रिमांड में इससे कुछ और राज उगलवाने के प्रयास में है।

पढ़ें ट्रिपल मर्डर से जुड़ी सभी खबरें…

  • सीरियल-किलर ने एक-रात में 3 लोगों के प्राइवेट पार्ट काटे:भीलवाड़ा में तीन मर्डर; एक दोस्त और पुलिसवाले को भी मारने वाला था, 70 कॉल किए

राजस्थान के भीलवाड़ा में ट्रिपल मर्डर का आरोपी दीपक नैयर और भी मर्डर करने वाला था। अपने घर पर दो दोस्तों को मर्डर करने के बाद दीपक कई घंटे भीलवाड़ा शहर में घूमता रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

  • जिसने बुजुर्ग को मारा उसके घर 2-दोस्तों की लाशें मिलीं:भीलवाड़ा में हत्या से पहले की थी पार्टी, प्राइवेट पार्ट काटे; मर्डर का पैटर्न एक जैसा

भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या के आरोपी के घर में 2 और लाश मिली हैं। लाशें आरोपी के दोस्तों की हैं। दोनों को धारदार हथियार से काटकर मारा गया। दोनों के प्राइवेट पार्ट पर भी घाव के निशान हैं।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

  • भीलवाड़ा में मंदिर में बुजुर्ग को हथियार से काट डाला,VIDEO:सिर-प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, मर्डर कर शव के सामने बैठ गया आरोपी​​​​​​​

भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारा बुजुर्ग के सिर और प्राइवेट पार्ट पर उनके दम तोड़ने तक वार करता रहा।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News