ट्राई सीरीज फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 200/6: कप्तान रिजवान के बाद आगा सलमान फिफ्टी चूके, ओरूर्क-ब्रेसवेल को 2-2 विकेट

2
ट्राई सीरीज फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 200/6:  कप्तान रिजवान के बाद आगा सलमान फिफ्टी चूके, ओरूर्क-ब्रेसवेल को 2-2 विकेट

ट्राई सीरीज फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 200/6: कप्तान रिजवान के बाद आगा सलमान फिफ्टी चूके, ओरूर्क-ब्रेसवेल को 2-2 विकेट

कराची10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान में चल रहे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मेजबान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 200 बना लिए हैं। खुशदिल शाह और फहीम अशरफ क्रीज पर हैं।

तैयूब ताहिर 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैकब डफी ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया। आगा सलमान (45 रन) और सऊद शकील (8 रन) को माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया। कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) फखर जमान (10 रन) विलियम ओरूर्क का शिकार बने। बाबर आजम (29 रन) को नाथन स्मिथ ने पवेलियन भेजा।

रिजवान और सलमान फिफ्टी चूके पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान फिफ्टी बनाने से चूक गए हैं। रिजवान 46 और सलमान 45 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 बॉल पर 88 रन की पार्टनरशिप करके पाकिस्तानी पारी को संभाला। टीम ने 54 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां बाबर आजम 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन स्मिथ ने कॉट एंड बोल्ड किया।

बाबर आजम के 6 हजार रन पूरे, अमला की बराबरी की आउट होने से पहले बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए। वे सबसे तेज 6 हजार रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के बराबर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने एक समान 123 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए हैं। इस सूची में तीसरा नाम विराट कोहली का है। विराट ने 136 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की थी।

कीवियों के नाम रहा पहला पावरप्ले टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 48 रन ही बनाए। यहां फखर जमान और साउद शकील आउट हो चुके हैं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी फाइनल मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराते दोनों कप्तान।

—————————–

ट्राई सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम में संदिग्ध युवक गिरफ्तार

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक व्यक्ति कराची के नेशनल स्टेडियम में फर्जी मीडिया एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया है। वह पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी को होने जा रहे ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले मेन बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…