ट्रक से सरकारी अनाज उतारते दो धराए h3>
कमतौल में एक बंद होटल के सामने से सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया। पुलिस ने छापेमारी कर 26 बोरा सरकारी गेहूं बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शराब, गाजा, और अन्य सामान…
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 20 Oct 2024 07:42 PM
Share
कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव स्थित मेसर्स रमेश महासेठ (वेयर हाऊसिंग) बिहार राज्य भंडार निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के गोदाम के मुख्य द्वार से करीब 100 फ़ीट की दूरी पर स्थित एक बंद पड़े ढाबा नुमा होटल के सामने सड़क किनारे से सरकारी अनाज लेकर जा रहे ट्रक से कालाबाजारी के लिये गेंहूं का बोरा उतार कर उसे दूसरे बोरे में भरकर सिलाई की जा रही थी। जिसकी एक सामाजिक कार्यकत्र्ता की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने शनिवार की देर रात करीब 10 बजे कार्रवाई करते हुए अपने नेतृत्व में कमतौल थाना की पुलिस के साथ छापामारी की। बताया गया है कि छह ट्रक कतार में लगा था जिसपर से बोरा उतार कर उसे दूसरे बोरे में पैक कर सिलाई करके साईिकल और स्कूटी से से ढोया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 26 बोरा सरकारी गेहूं बरामद किया। जिसमें सात बोरा सील पैक था और अन्य बोरा बदला जा चुका था। पुलिस ने उसे जप्त कर इस धंधा में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार किया।इसके साथ ही वहां से पुलिस ने एक विदेशी शराब की बोतल, दो देसी सोफिया शराब की बोतल, एक शराब की खाली बोतल, एक पुड़िया गाजा, एक तलवार, एक चाकू, एक वजन वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक बोरा सिलाई करने वाली मशीन एवं सरकारी अनाज लदा एक साईकल, एक स्कूटी को भी जब्त किया। पुलिस ने ट्रक के पास सुरक्षा के लिए चार चौकीदारों को बहाल कर दिया।
सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कमतौल थाना की पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लाधा स्थित एफसीआई गोदाम के पास खड़े सरकारी अनाज से भरे ट्रकों से अवैध तरीके से अनाज उतार कर साइकिल और स्कूटी से ले जाया जा रहा था। साथ ही फिर उस अनाज को दूसरे बोरे में पलटी कर उस बोरे की सिलाई कर उसे बंद पड़े ढाबा नुमा होटल के अंदर रखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही बताया गया कि जिस ट्रक को पुलिस ने रात में जप्त कर उसकी सुरक्षा के लिए चौकीदारों की पहरा लगायी थी। उसे एसएफसी के जिला प्रबंधक मंजय कुमार ने जांच के नाम पर गोदाम के अंदर स्थित परिसर में लगवा लिया। इस संबंध में जिला प्रबंधक मंजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्रक जितना माल लेकर गोदाम के अंदर से बाहर निकला था। उसका वजन करवाया जायेगा। वजन में कमी पाए जाने पर उनकी उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
कमतौल में एक बंद होटल के सामने से सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया। पुलिस ने छापेमारी कर 26 बोरा सरकारी गेहूं बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शराब, गाजा, और अन्य सामान…
कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव स्थित मेसर्स रमेश महासेठ (वेयर हाऊसिंग) बिहार राज्य भंडार निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के गोदाम के मुख्य द्वार से करीब 100 फ़ीट की दूरी पर स्थित एक बंद पड़े ढाबा नुमा होटल के सामने सड़क किनारे से सरकारी अनाज लेकर जा रहे ट्रक से कालाबाजारी के लिये गेंहूं का बोरा उतार कर उसे दूसरे बोरे में भरकर सिलाई की जा रही थी। जिसकी एक सामाजिक कार्यकत्र्ता की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने शनिवार की देर रात करीब 10 बजे कार्रवाई करते हुए अपने नेतृत्व में कमतौल थाना की पुलिस के साथ छापामारी की। बताया गया है कि छह ट्रक कतार में लगा था जिसपर से बोरा उतार कर उसे दूसरे बोरे में पैक कर सिलाई करके साईिकल और स्कूटी से से ढोया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 26 बोरा सरकारी गेहूं बरामद किया। जिसमें सात बोरा सील पैक था और अन्य बोरा बदला जा चुका था। पुलिस ने उसे जप्त कर इस धंधा में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार किया।इसके साथ ही वहां से पुलिस ने एक विदेशी शराब की बोतल, दो देसी सोफिया शराब की बोतल, एक शराब की खाली बोतल, एक पुड़िया गाजा, एक तलवार, एक चाकू, एक वजन वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक बोरा सिलाई करने वाली मशीन एवं सरकारी अनाज लदा एक साईकल, एक स्कूटी को भी जब्त किया। पुलिस ने ट्रक के पास सुरक्षा के लिए चार चौकीदारों को बहाल कर दिया।
सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कमतौल थाना की पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लाधा स्थित एफसीआई गोदाम के पास खड़े सरकारी अनाज से भरे ट्रकों से अवैध तरीके से अनाज उतार कर साइकिल और स्कूटी से ले जाया जा रहा था। साथ ही फिर उस अनाज को दूसरे बोरे में पलटी कर उस बोरे की सिलाई कर उसे बंद पड़े ढाबा नुमा होटल के अंदर रखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही बताया गया कि जिस ट्रक को पुलिस ने रात में जप्त कर उसकी सुरक्षा के लिए चौकीदारों की पहरा लगायी थी। उसे एसएफसी के जिला प्रबंधक मंजय कुमार ने जांच के नाम पर गोदाम के अंदर स्थित परिसर में लगवा लिया। इस संबंध में जिला प्रबंधक मंजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्रक जितना माल लेकर गोदाम के अंदर से बाहर निकला था। उसका वजन करवाया जायेगा। वजन में कमी पाए जाने पर उनकी उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।