ट्रंप और मोदी करेंगे विश्व का नेतृत्व, कई चुनौतियां आएंगी: ‘2025 का भारत–ज्योतिष के दर्पण में’ संगोष्ठी का आयोजन – Kanpur News

1
ट्रंप और मोदी करेंगे विश्व का नेतृत्व, कई चुनौतियां आएंगी:  ‘2025 का भारत–ज्योतिष के दर्पण में’ संगोष्ठी का आयोजन – Kanpur News

ट्रंप और मोदी करेंगे विश्व का नेतृत्व, कई चुनौतियां आएंगी: ‘2025 का भारत–ज्योतिष के दर्पण में’ संगोष्ठी का आयोजन – Kanpur News

संगोष्ठी को संबोधित करते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चिंतक

इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज (आईकास) कानपुर चैप्टर के तत्वावधान में ‘2025 का भारत-ज्योतिष के दर्पण में’ संगोष्ठी का आयोजन किदवई नगर स्थित कौशिल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। संगोष्ठी में 2025 के भारत पर ज्योतिषीय चर्चा हुई।

.

पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एमएलसी अरुण पाठक

फास्ट फूड की तरह परोस रहे ज्योतिषीय कंटेंट

आईकास के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चिंतक ने कहा कि ज्योतिष बाजार का अंग हो गया है। आजकल इंस्टाग्राम, फेसबुक में फास्ट फूड की तरह ज्योतिषीय कंटेंट परोसे जा रहे हैं।दो चार किताबें पढ़ने के बाद जो ज्योतिषी हो जाते हैं, वह आपको कोई ऐसी बात जरूर बताते हैं कि आप उपचार के लिए उत्सुक हो जाएं और यहीं से यह बाजार शुरू होता है। सोशल मीडिया पर ज्योतिष के नाम का ऐसा मसाला परोसा जा रहा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। रमेश चिंतक ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तु की दृष्टि से बताया कि जिस क्षेत्र में गंगा उत्तर में बहती हैं, वह क्षेत्र हमेशा समृद्ध रहता है, कानपुर भी उसी समृद्धता का कारण है।

सत्ता और जनता दोनों महसूस करेंगे असहज

2025 का भारत ज्योतिष के दर्पण में पर बोलते हुए पराशर ने कहा है कि ज्योतिष गणना के अनुसार ट्रंप और नरेंद्र मोदी ही दो ऐसे राजनेता हैं, जो आने वाले समय में विश्व का नेतृत्व करने वाले हैं। आने वाले ढाई वर्ष, जब तक शनि महाराज मीन राशि में रहेंगे, कई उथल-पुथल होंगी और चुनौतियां भी आएंगी।

चिंतक ने बताया कि 29 मार्च से 6 मई तक के बीच पंचग्रही और षष्ठग्रही योग बनेगा, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ज्योतिषीय सिद्धांतों के अनुसार मीन राशि में यह जो योग बनेगा, वह निश्चित रूप से सत्ता के सामने चुनौती पेश करेगा। कुछ ऐसी स्थितियां भी बन सकती हैं, जिससे सत्ता और जनता दोनों असहज महसूस करेंगे।

मंगल के कारण 7 माह ठीक रहेगी देश की अर्थव्यवस्था

आईकास लखनऊ के चैप्टर चेयरमैन सूर्यकांत मिश्र ने वेद विद्या के वैज्ञानिक पक्ष को उपस्थित ज्योतिष अनुरागियों को बताया। कानपुर चैप्टर के चेयरमैन कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल के कारण भारत की अर्थव्यवस्था सात महीने बाद ठीक होगी।

भारत की कुंडली के लग्न में राहु है, जिसके कारण देश के सभी वर्गों को एक साथ रहना चाहिए। सबका साथ होने पर ही सबका विकास होगा। इस मौके पर सत्यप्रकाश त्रिपाठी, सिया शरण मिश्र, शशिशेखर त्रिपाठी, अजय शर्मा, डॉ. वैभव मिश्रा, आशीष शुक्ला मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News