टॉयलेट के सामने बैठकर सफर कर रहे मुसाफिर | Passengers traveling sitting in front of the toilet | News 4 Social h3>
भोपालPublished: Nov 20, 2023 08:26:21 pm
जनरल कोच जैसा हो गया स्लीपर डिब्बे का हाल, एसी कोच में भी घुस रहे यात्री
टॉयलेट के सामने बैठकर सफर कर रहे मुसाफिर
भोपाल. दिवाली एवं छठ पूजा पर घर जाने वाली भीड़ के वापस लौटने से यात्री ट्रेनों में इस समय पैर रखने की जगह नहीं बची। स्थिति यह है कि जनरल स्लीपर कंपार्टमेंट के कॉरिडोर और टॉयलेट के सामने बैठकर मुसाफिर यात्रा कर रहे हैं। भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद वेटिंग लिस्ट नीचे आने का नाम नहीं ले रही है। यात्री ट्रेनों में प्रतिदिन टिकट चेक करने वाले स्टाफ का सीट आवंटन को लेकर यात्रियों से विवाद हो रहा है। यात्री एक दूसरे की सीट पर कब्जा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। स्थिति नियंत्रण करने के लिए चलती ट्रेन में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर मौजूद नहीं रहने से हालात और बेकाबू बने हुए हैं।
ज्यादा भीड़ यूपी रूट पर
भोपाल से लखनऊ जाने वालों के लिए दिसंबर तक वेटिंग है। भोपाल से यूपी-बिहार की ट्रेनों में भी दिसंबर तक वेटिंग बनी हुई है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति भी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे, जम्मू, पंजाब और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक भी सीट नहीं मिल रहीं।
ट्रेन आते ही झगड़े की नौबत
भोपाल से प्रतापगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन के तीन जनरल कोच में बैठने रोज मारपीट की नौबत आ रही है। जनरल कोच में चढऩे के लिए यात्री भारी संख्या में प्लेटफार्म पर एक घंटे पहले से जमा हो जाते हैं। जैसे ही ट्रेन का रैक मौके पर आता है युवक इस पर लटकने का प्रयास करने लगते हैं। कोई इमरजेंसी ङ्क्षवडो से ही सामान अंदर डालकर इसी से प्रवेश करने लगता है। ऐसे में मौके पर हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है।
इनका कहना है
वेटिंग कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं, एक दो सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम
मध्य रेलवे
इन रूट की गाडिय़ों में है भारी भीड़
20845- बिलासपुर बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (6 दिसंबर तक वेटिंग)
22613- अनुवर्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस (6 दिसंबर तक वेटिंग)
22534- गोरखपुर एक्सप्रेस (15 दिसंबर तक वेटिंग)
22538- कुशीनगर एक्सप्रेस (10 दिसंबर तक वेटिंग)
15068- मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस (11 दिसंबर तक वेटिंग)
12137- पंजाब मेल। (21 नवंबर तक वेटिंग)
12649- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (1 दिसंबर तक वेटिंग)
12155- भोपाल एक्सप्रेस (25 नवंबर तक वेटिंग)
19321- इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (19 दिसंबर तक वेटिंग)
01665- हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस (26 नवंबर तक वेटिंग)
22911- शिप्रा एक्सप्रेस (29 नवंबर तक वेटिंग)
12534- पुष्पक एक्सप्रेस (2 दिसंबर तक वेटिंग)
12522- राप्ती सागर एक्सप्रेस (25 दिसंबर तक वेटिंग)
15024- यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस (10 दिसंबर तक वेटिंग)
19484- भुज एक्सप्रेस (29 नवंबर तक वेटिंग)
11464- सोमनाथ एक्सप्रेस (25 नवंबर तक वेटिंग)
19490- गोरखपुर एडीआई एक्सप्रेस (27 नवंबर तक वेटिंग)
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Nov 20, 2023 08:26:21 pm
जनरल कोच जैसा हो गया स्लीपर डिब्बे का हाल, एसी कोच में भी घुस रहे यात्री
टॉयलेट के सामने बैठकर सफर कर रहे मुसाफिर
भोपाल. दिवाली एवं छठ पूजा पर घर जाने वाली भीड़ के वापस लौटने से यात्री ट्रेनों में इस समय पैर रखने की जगह नहीं बची। स्थिति यह है कि जनरल स्लीपर कंपार्टमेंट के कॉरिडोर और टॉयलेट के सामने बैठकर मुसाफिर यात्रा कर रहे हैं। भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद वेटिंग लिस्ट नीचे आने का नाम नहीं ले रही है। यात्री ट्रेनों में प्रतिदिन टिकट चेक करने वाले स्टाफ का सीट आवंटन को लेकर यात्रियों से विवाद हो रहा है। यात्री एक दूसरे की सीट पर कब्जा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। स्थिति नियंत्रण करने के लिए चलती ट्रेन में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर मौजूद नहीं रहने से हालात और बेकाबू बने हुए हैं।
ज्यादा भीड़ यूपी रूट पर
भोपाल से लखनऊ जाने वालों के लिए दिसंबर तक वेटिंग है। भोपाल से यूपी-बिहार की ट्रेनों में भी दिसंबर तक वेटिंग बनी हुई है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति भी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे, जम्मू, पंजाब और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक भी सीट नहीं मिल रहीं।
ट्रेन आते ही झगड़े की नौबत
भोपाल से प्रतापगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन के तीन जनरल कोच में बैठने रोज मारपीट की नौबत आ रही है। जनरल कोच में चढऩे के लिए यात्री भारी संख्या में प्लेटफार्म पर एक घंटे पहले से जमा हो जाते हैं। जैसे ही ट्रेन का रैक मौके पर आता है युवक इस पर लटकने का प्रयास करने लगते हैं। कोई इमरजेंसी ङ्क्षवडो से ही सामान अंदर डालकर इसी से प्रवेश करने लगता है। ऐसे में मौके पर हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है।
इनका कहना है
वेटिंग कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं, एक दो सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम
मध्य रेलवे
इन रूट की गाडिय़ों में है भारी भीड़
20845- बिलासपुर बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (6 दिसंबर तक वेटिंग)
22613- अनुवर्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस (6 दिसंबर तक वेटिंग)
22534- गोरखपुर एक्सप्रेस (15 दिसंबर तक वेटिंग)
22538- कुशीनगर एक्सप्रेस (10 दिसंबर तक वेटिंग)
15068- मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस (11 दिसंबर तक वेटिंग)
12137- पंजाब मेल। (21 नवंबर तक वेटिंग)
12649- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (1 दिसंबर तक वेटिंग)
12155- भोपाल एक्सप्रेस (25 नवंबर तक वेटिंग)
19321- इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (19 दिसंबर तक वेटिंग)
01665- हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस (26 नवंबर तक वेटिंग)
22911- शिप्रा एक्सप्रेस (29 नवंबर तक वेटिंग)
12534- पुष्पक एक्सप्रेस (2 दिसंबर तक वेटिंग)
12522- राप्ती सागर एक्सप्रेस (25 दिसंबर तक वेटिंग)
15024- यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस (10 दिसंबर तक वेटिंग)
19484- भुज एक्सप्रेस (29 नवंबर तक वेटिंग)
11464- सोमनाथ एक्सप्रेस (25 नवंबर तक वेटिंग)
19490- गोरखपुर एडीआई एक्सप्रेस (27 नवंबर तक वेटिंग)