टूट जाएगा INDIA गठबंधन; अखिलेश से कांग्रेस के झगड़े पर बोले चिराग, नीतीश को भी लपेटा

11
टूट जाएगा INDIA गठबंधन; अखिलेश से कांग्रेस के झगड़े पर बोले चिराग, नीतीश को भी लपेटा

टूट जाएगा INDIA गठबंधन; अखिलेश से कांग्रेस के झगड़े पर बोले चिराग, नीतीश को भी लपेटा

ऐप पर पढ़ें

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा के कि पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में बना यह गठबंधन समय से पहले ही धराशायी हो जाएगा। पटना में अखिलेश यादव की नारजगी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने यह बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को इस मामले में जवाब देना चाहिए।

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार दरवाजे दरवाजे भाग-भाग कर लोगों को इकट्ठा कर रहे थे और इंडिया गठबंधन की जमीन तैयार करने का दावा भी वह करते हैं।  तो उन्हें अब इस पर जवाब देना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्यों नाराज हो गए। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां इसी तरीके बाहर निकलती चली जाएंगी।

सीएम नीतीश कुमार कैसे बनाते हैं दोस्त और दुश्मन? बता रहे हैं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी 

पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं पहले से यह बात कहता आ रहा था। दरअसल इंडिया गठबंधन देश की जनता का ख्याल करके नहीं बल्कि, कई पार्टियों के कुछ नेताओं के व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए बनाया गया है। धीरे-धीरे असलियत सामने आ रही है। गठबंधन की कई बार बैठक हो गई लेकिन संयोजक का नाम तय नहीं हो सका। इस बीच कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीके से अखिलेश यादव नाराज हो गए। अब नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि यह हालत कैसे बनी।

अखिलेश यादव की सपा और कांग्रेस के बीच  तनातनी पर बोले तेज प्रताप, नाराजगी स्वभाविक है…

दरअसल पिछले दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कुल 230 सीटों में से 229 पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इनमें वे सीटें भी शामिल हैं जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज किया था। अखिलेश यादव इससे नाराज हो गए। समाजवादी पार्टी ने भी एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। इसे लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार हो गई और अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पहले से पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम इसमें आने से पहले सोचते। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी तीखा बयान दिया। चिराग पासवान ने अखिलेश यादव की इसी बात को पकड़ लिया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News