टूटे मेनहोल के लिए सभी वार्डो में किया जाएगा सर्वे: 75 वार्डों में 20-20 मजदूर की तैनाती की गई, उड़ाही किए गए नालों पर होगा एंटी लार्वा का छिड़काव – Patna News h3>
पटना नगर निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में बरसात से पहले टूटे मेनहॉल को ढकने के लिए OMF (ओपन मैनहोल फ्री) 2.0 अभियान शुरू किया जा रहा है।
.
इसमें बरसात से पहले ही खुले ढक्कन और टूटे मैनहोल की समस्या को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी 6 अंचलों में कार्यपालक अभियंताओं द्वारा टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा।
वार्डों को ओपन मेनहॉल फ्री करने का रखा गया है लक्ष्य
टीम की ओर से सभी वार्डों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मेनहोल में ढक्कन लगे हो। फिर सभी वार्ड को ओपन मेनहॉल फ्री घोषित किया जाएगा। इससे पहले भी निगम के मेरा शहर मेरी जवाबदेही कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ परिक्रमा का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही ओपन मैनहोल फ्री अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकांश मैनहोल को चिन्हित कर उसे ढकने का काम किया गया था।
खुले मैनहोल की वजह से सड़क हादसे होते हैं।
सभी 75 वार्ड के लिए पदाधिकारी को दी गई है जिम्मेदारी
वार्डों में खुले मैनहोल की स्थिति को जीरो बनाने के लिए मुख्यालय स्तर पर 75 पदाधिकारी को भी इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है उनके स्तर से निगरानी कर वार्डों की वस्तुस्थिति नगर आयुक्त को उपलब्ध करवाई जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी मैनहोल खुला ना छूटे। जहां भी खुले मेनहॉल नजर आएंगे कर्मियों द्वारा अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर मेनहॉल को ढकना सुनिश्चित करेंगे।
मॉपअप राउंड के लिए अतिरिक्त मजदूरों की भी की गई है व्यवस्था
मैनहोल के ढकने और सर्वे के साथ-साथ उसकी सफाई भी बेहतर तरीके से हो इसके लिए अब मॉपअप राउंड शुरू किया जा रहा है। इसके तहत सभी वार्डों में अतिरिक्त 20 मजदूर तैनात किए गए हैं जिससे समय से पहले काम को पूरा किया जा सके। सभी 75 वार्डों में 20-20 मजदूर की तैनाती की गई है।
शुक्रवार की शाम नगर निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई।
उड़ाही किए गए नालों पर होगा एंटी लार्वा का छिड़काव
इसके अलावा बरसात के दौरान शहर में बढ़ाने वाले मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए उड़ाही किए गए नाले और मैनहोल पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए आज बैठक की गई नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग और एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ई सी के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। निगम क्षेत्र में 75 वार्डों में कुल 375 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है।
कुन्नी और मोबिल से मच्छर भगाने की तकनीक का किया जा रहा है इस्तेमाल
कुन्नी और मोबिल से मच्छर भगाने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि, लकड़ी की कुन्नी और मोबिल एक नेचुरल मच्छर रेपेलेंट की तरह काम करता है। पटना नगर निगम की ओर से इसे पिछले वर्ष शुरू किया गया था, जो कारगर साबित हुआ है। इस साल भी उसे सभी वार्डों में लागू किया जाएगा। जहां भी खुले नाले और मैनहॉल होंगे। वहां इस तकनीक का उपयोग किया जाएगा।