टीवी ऐक्‍ट्रेस को गंदे मेसेज कर बिकिनी फोटो मांग रहे थे ट्रोलर्स, ऐसे चखया CREEPS को मजा

164
टीवी ऐक्‍ट्रेस को गंदे मेसेज कर बिकिनी फोटो मांग रहे थे ट्रोलर्स, ऐसे चखया CREEPS को मजा


टीवी ऐक्‍ट्रेस को गंदे मेसेज कर बिकिनी फोटो मांग रहे थे ट्रोलर्स, ऐसे चखया CREEPS को मजा

‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasautii Zindagi Kay 2) फेम ऐक्‍ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) इंस्‍टाग्राम पर एक बिकिनी कार्टून (Bikini Cartoon) पोस्‍ट करने के कारण चर्चा में है। मधुरा नाइक ने टीवी सीरियल ‘इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं’, ‘शपथ’ और ‘तुम्‍हारी पाखी’ से खूब नाम कमाया है। सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्‍वीरों के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। ऐक्‍ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उन्‍होंने बिकिनी कार्टून उन घटिया सोच वाले लोगों के लिए शेयर किया, जो उन्‍हें मेसेज कर बिकिनी फोटोज (Bikini Photos) मांगते हैं।

इंस्‍टाग्राम पर बेहूदा मेसेज करते हैं यूजर्स

मधुरा ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में कहा कि उन्‍हें हर दिन इंस्‍टाग्राम पर सैकड़ों की संख्‍या में डायरेक्‍ट मेसेज आते हैं। इनमें बहुत गंदी-गंदी और घटिया बातें लिखी होती हैं। मधुरा कहती हैं, ‘कई बार तो ऐसा लगता है कि लोगों को मेरे कपड़े पहनने से लेकर खाने और हर एक बात से परेशानी है। एक बार तो मुझे फिश‍िंग (मछली पकड़ने) के कारण ट्रोल किया गया।’

‘ऐसे क्रीप लोगों के लिए ही डाली ये फोटो’

मधुरा आगे कहती हैं, ‘मेरा डीएम और इनबॉक्‍स ऐसे घटिया सोच वाले लोगों से मेसेज से भरा पड़ा है। मैं आम तौर पर ऐसे मेसेजेज का जवाब भी नहीं देती। मैं उन्‍हें पढ़ती भी नहीं हूं। ये क्रीप लोग अक्‍सर मुझसे कहते हैं कि बिकिनी में फोटो डालो, इसलिए मैंने उन जैसे दिमाग वालों के लिए यह पोस्‍ट किया था।’

‘इजरायल से एक दोस्‍त ने भेजा था कैरिकेचर’

मधुर बताती हैं कि वह अपने एक कजन के घर पर थीं। उनके एक दोस्‍त ने इजरायल से उन्‍हें यह कैरिकेचर भेजा, जिसमें वह बिकिनी लुक में थीं। वह कहती हैं, ‘जैसे ही मैंने यह देखा, मुझे लगा कि इसे पोस्‍ट करना चाहिए। जिन बेहूदा लोगों को मेरी बिकिनी फोटो चाहिए थी, उनके लिए यह बेस्‍ट जवाब था। कभी कभी तो मैं सोचती हूं कि जिस तरह की घटिया बातें ये लोग मेसेज में करते हैं, क्‍या यदि वे लोग मेरे सामने होते तो भी ऐसी भी बातें करते।’

‘सोचती हूं लोग ऐसी हिम्‍मत कैसे कर लेते हैं’

मधुरा आगे कहती हैं कि एक सिलेब्रिटी होने के नाते उन्‍हें इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है। हर सेलेब को यह झेलना पड़ता है। वह कहती हैं, ‘आम तौर पर ये सारी चीजें मुझे मानसिक रूप से प्रभावित नहीं करती हैं। लेकिन मैं सोचती हूं कि फोन के पीछे छिपकर लोग ऐसा कुछ कहने की हिम्‍मत कैसे कर लेते हैं?’

‘ऐसे लोगों को ब्‍लॉक नहीं, प्रोफाइल रिपोर्ट करें’

ट्रोलिंग से निपटने के सवाल पर मधुरा जवाब देती हैं, ‘मुझे लगता है कि ऐसे लोगों की प्रोफाइल को ब्लॉक करने या उनके कॉमेंट्स को डिलीट करने की बजाय हमें उनके प्रोफाइल को रिपोर्ट करना चाहिए। हमें ऐप में एक रिपोर्ट बटन इसलिए दिया जाता है। मुझे विश्वास है कि ऐप कंपनियां ऐसे ट्रोल करने वाले प्रोफाइल्‍स के खिलाफ जरूरी ऐक्‍शन लेंगे।’

‘साइबर पुलिस के पास जाने का टाइम नहीं है’

मधुरा आगे कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि हम सभी के पास साइबर पुलिस के पास जाकर शिकायत करने का समय है, लेकिन यदि ऑनलाइन रिपोर्ट करने का विकल्प है तो… आपको वह करना चाहिए। हम भारत में अभी तक साइबर क्राइम के मामले में बहुत बेहतर नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इससे निपटने के ये दूसरे तरीके भी हैं।’

‘नागिन’, ‘उतरन’ समेत 25 टीवी शोज में किया है काम

-25-

मधुरा नाइक ने पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह म्‍यूजिक वीडियो में नजर आईं। टीवी पर उन्‍होंने ‘भास्‍कर भारती’सीरियल से डेब्‍यू किया था। ‘उतरन’ से लेकर ‘नागिन’ जैसे सीरियल्‍स में काम चुकी मधुरा ने अभी तक 25 टीवी शोज में छोटे-बड़े रोल किए हैं। वह ‘गुड बॉय बैड बॉय’ और ‘प्‍यार इम्‍पॉसिबल’ जैसी बॉलिवुड फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं।



Source link