टीम इंडिया को मिल गए दो बड़े हीरो, रोहित-विराट जैसी जमेगी जोड़ी, दिग्गज ने भी माना

12
टीम इंडिया को मिल गए दो बड़े हीरो, रोहित-विराट जैसी जमेगी जोड़ी, दिग्गज ने भी माना


टीम इंडिया को मिल गए दो बड़े हीरो, रोहित-विराट जैसी जमेगी जोड़ी, दिग्गज ने भी माना

नई दिल्ली: एक समय था जब टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की तूती बोलती थी। उसके बाद समय आया सचिन-सहवाग का। मौजूदा दौर रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। अब इस लिस्ट में नया नाम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का जुड़ सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इन युवाओं को भारतीय क्रिकेट में भविष्य के हीरो के रूप में मार्क किया है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (631) टॉप रन-स्कोरर हैं। उनके बाद गिल (576) और जायसवाल (575) केवल एक रन से आगे-पीछे हैं। गिल और जायसवाल दोनों के नाम पर एक शतक और चार अर्धशतक हैं। जायसवाल स्ट्राइक-रेट के मामले में गिल की तुलना में बेहतर हैं। उथप्पा ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से उनमें (गिल) विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी होने की क्षमता देखता हूं।’

उन्होंने कहा- मुझे निश्चित रूप से लगता है कि उनके पास जज्बा है, वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस समय शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं निश्चित रूप से महसूस करता हूं और व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूं कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट की दो अगले बड़े हीरो हैं। 2024 के पुरुष टी20 विश्व कप में अभी एक साल से अधिक समय बाकी है, गिल और जायसवाल दोनों ही भारत की सलामी जोड़ी बनने के लिए मजबूत दावे कर रहे हैं।

IPL 2023: दिल्ली ने बिगाड़ा पंजाब किंग्स का खेल, मुश्किल हुआ प्लेऑफ में पहुंचना

यह रोचक है कि आईपीएल 2023 में रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। उन्होंने 13 पारियों में 19.77 के औसत और 131.12 के स्ट्राइक-रेट से 257 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम केवल एक अर्धशतक है। ऐसे समय में दो युवाओं का अच्छा प्रदर्शन करना भारतीय टीम के भविष्य के लिए बेहतर है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले उथप्पा कहते हैं कि रोहित को ब्रेक लेने की जरूरत नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम के मेकअप में कोई बड़ा बदलाव देखते हैं तो उथप्पा ने कहा कि सेट-अप में कोई भी बदलाव इस साल के विश्व कप के बाद हो सकता है। भारतीय क्रिकेट के मेरे अनुभव से वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाएंगे, क्योंकि एक आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप) के इतने करीब बड़ा परिवर्तन करना बुद्धिमानी नहीं होगी। फॉर्म अस्थायी होता है।

सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श… IPL शतक के बाद बोले शुभमन गिल, विराट कोहली के बारे में कही ये बातIPL 2023: गावस्कर मुझसे मिलने नहीं आएंगे… वीरेंद्र सहवाग का पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पर बड़ा बयानRR vs RCB Pitch Report: फाफ डु प्लेसिस और यशस्वी में ऑरेंज कैप की जंग, जयपुर की पिच पर फिर उड़ेंगे चौके-छक्के



Source link