टीना-शालीन के रिश्ते की हुई फीजहत, ये कंटेस्टेंट्स हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट

117
टीना-शालीन के रिश्ते की हुई फीजहत, ये कंटेस्टेंट्स हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट

टीना-शालीन के रिश्ते की हुई फीजहत, ये कंटेस्टेंट्स हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का बीता एपिसोड आपने देखा। उसमें अब्दू रोजिक ने जहां साजिद खान एंड कंपनी की पोल पट्टी खोली और अपना दुख जाहिर किया। वहीं एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट ने सबको खूब एंटरटेन किया। अब 2 जनवरी वाले एपिसोड में भी काफी मस्ती धमाल देखने को मिला। नॉमिनेशन हुआ। घरवालों ने टीना और शालीन के रिश्तों का सच बयां किया। साथ ही टीना दत्ता और निमृत कौर की लड़ाई में प्रियंका चाहर चौधरी ने खूब इंजॉय किया। उन्होंने टीना का साथ दिया।

बिग बॉस 16 में जब नए साल पर घर में लाइव कॉन्सर्ट हुआ था, तब भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर टीना और शालीन भनोट अपनी अलग ही खिचड़ी पका रहे थे। जबकि इस प्रोग्राम के होने के पहले वह लड़ भिड़ रहे थे। टीना कंबल के अंदर रो रही थी। अब जब ये कॉन्सर्ट खत्म हुआ तो अर्चना गौतम ने सौंदर्या शर्मा से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पब्लिक के सामने ये सब अच्छा लगता है? इन लोगों को जरा भी शरम लिहाज नहीं है? उधर साजिद खान मंडली के लोगों से कहते हैं- टॉप लेवल के फ्रॉड लोग हैं। स्टेन कहते हैं- वो लोग पब्लिक को पता नहीं क्या समझते हैं। शिव कहते हैं- खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है जानबूझकर कि पब्लिक आई है तो एकदम से पास आ गए। साजिद कहते हैं- ये नॉमिनेशन से बचने के लिए है।

घरवालों ने उठाए टीना-शालीन के रिश्ते पर सवाल

बिग बॉस घरवालों को एक-एक करते कंफेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे शालीन और टीना के रिश्ते पर राय मांगते हैं। निमृत कहती हैं- मुझे उनके रिश्ते या दोस्ती में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है। प्रियंका कहती है- वो लोग जो साथ में रहते हैं मुझे नहीं लगता कि ये बॉन्ड बाहर जाकर काम भी करेगा। एमसी स्टेन कहते हैं- कुछ साल बाद उनको ये शो मिला तो शायद ये लोग ऐसा कर रहे हैं जिससे इनको काम मिले। अर्चना कहती है कि नए साल पर शालीन को नहीं देखना चाहती थी। उसकी फोटो जलाई थी लेकिन अब क्या कर रहे थे ये लोग।

अर्चना गौतम का बदला मिजाज

अर्चना गौतम ने कहा कि वह अब नए साल पर किसी से नहीं लड़ेंगी। सबसे प्यार से बात करेंगी। भले ये लोग न सुधरें, लेकि वह सुधरेंगी। इसके बाद वह कैमरे पर बताती हैं कि उन्होंने बिग बॉस का एक निकनेम रखा है।

टीना दत्ता और शालीन की सुलह

टीना दत्ता शालीन के पैर के पास लेटी रहती हैं कहती हैं कि ये पार्टी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसे उनकी सुलह हो जाती है। सब अच्छा चल रहा था। फिर शालीन कहते हैं कि सब सड़ा चल रहा था। उधर, ये सब देखकर अर्चना गौतम और सौंदर्या देखकर मजाक बनाती हैं। अर्चना कहती हैं- ये देखकर जूजू मारेगा और फिर वो दोनों शालीन और टीना बनकर उनकी नकल उतारती हैं।

सौंदर्या शर्मा ने किया गौतम विज से ब्रेकअप

निमृत कौर अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के पास बैठकर शालीन और टीना के रिश्तों पर बात कर रहे होते हैं। तभी निमृत कहती हैं कि टीना क्या-क्या कहती थी और अब क्या कर रही है। अर्चना कहती है कि सौंदर्या अब तुम गौतम के पास मत चली जाना कि पता चले कि शो खत्म होने के बाद तुम वहां चली जाओ। फिर सौंदर्या कहती हैं कि नहीं जाएंगी। निमृत भी कहती हैं कि ये तेरे लिए अच्छा हुआ कि वो सही समय पर घर से चला गया।

निमृत और टीना दत्ता की लड़ाई

निमृत कौर किचन की सफाई पर सवाल उठाती हैं। टीना कहती हैं कि श्रीजीता ने नहीं काटे हैं। उन्होंने देखा है। फिर शालीन कहते हैं कि उन्होंने प्याज छीली थी लेकिन हटाए नहीं। निमृत आती हैं और वो ताने मारती हैं। फिर वह शालीन से बात करती हैं। टीना फिर बीच में घुस जाती हैं। वहीं बैठी प्रियंका कहती हैं कि तू समझ नहीं रही है। टीना बैक टू बैक जवाब देती हैं। प्रियंका उनको समझाती हैं ये मुद्दा नहीं है। फिर टीना कहती हैं- इतने दिन से सो रही थी अब जागी है। निमृत बोलती हैं कि मैं तुम्हारी तरह फेक रिश्ते नहीं बनाती हूं। टीना कहती हैं कभी गौतम- कभी अब्दू। फिर निमृत शालीन को लेकर उनको चिढ़ाती हैं तो टीना कहती हैं- ये अर्चना 2 आ गई है।

अर्चना और शिव ने उड़ाया टीना-शालीन का मजाक

अर्चना गौतम और शिव ने कहा कि दोनों का कुछ समझ नहीं आ रहा है। अर्चना ने कहा कि एक दिन शालीन प्रपोज भी कर देगा। बिग बॉस पूछते हैं कि क्या ये सब प्री प्लान्ड है? तो अर्चना कहती हैं कि दोनों के दोस्त एक-दूसरे को जानते हैं तो सबने मिलकर एक प्लान बनाया है कि आखिरी महीने में ऐसा ही कर लेना। वही ये लोग कर रहे हैं। अर्चना ने ये भी कहा कि टीना का कोई बाहर है तो उसे भी टीना ने बता दिया है कि घर में किसी से प्यार हो जाए तो बुरा मत मानना।

शिव ने किया 7 घरवालों को नॉमिनेट

घर में बीबीपुर का सेटअप बनाया गया। इसमें जिसकी घर की बिजली गुल होगी, वो सदस्य नॉमिनेट हो जाएगा। सिर्फ 4 लोगों के ही घर में बिजली आखिरी राउंड में रहेगी। शिव ठाकरे को पावर मिली कि वो 7 लोगों को इस खतरे में डाल सकते हैं। वह टीना, शालीन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना, सौंदर्या शर्मा, श्रीजीता और सुम्बुल का नाम लेते हैं और नॉमिनेट कर देते हैं।

घरवाले हुए नॉमिनेट

निमृत का टर्न आता है और वह सुम्बुल को बिजली देकर साजिद खान को नॉमिनेट कर देती हैं। इसके बाद श्रीजीता का नंबर आता है और वो सुम्बुल का पावर कट करके प्रियंका को बिजली देती हैं। फिर शालीन का नंबर आता है और वो टीना को बिजली देकर निमृत का पावर कट करते हैं। फिर अब्दू आते हैं और टीना की लाइफ ऑफ करते हैं और निमृत की लाइट ऑन कर देते हैं। इस प्रकार निमृत, प्रियंका, अब्दू और स्टेन के घर में लाइट रही और श्रीजीता, सौंदर्या, सुम्बुल, टीना, शालीन, अर्चना और साजिद नॉमिनेट हो जाते हैं।