टीना-रिया डाबी के पास न खुद का घर न प्लाॅट: IPS दिनेश एमएन दंपती के पास करोड़ों की प्राॅपर्टी, राजस्थान के IAS-IPS ने बताई अपनी दौलत – Jaipur News h3>
आईएएस टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी के पास देश में कोई संपत्ति नहीं है। न घर है और न ही कोई प्लॉट। टीना डाबी के पति प्रदीप के गवांडे के पास महाराष्ट्र के लातूर में पैतृक संपत्ति है।
.
IPS दिनेश एमएन की पत्नी के पास बेंगलुरु में 3 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 8.25 करोड़ रुपए बताई है। एक आईएएस ने प्रॉपर्टी से सालाना किराए की इनकम 58 लाख बताई है।
ये फैक्ट आईएएस और आईपीएस अफसरों द्वारा केंद्र सरकार को दी गई जानकारी में सामने आए हैं। राजस्थान कैडर के अफसरों ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) को दी जानकारी में बताया है कि कौन फार्म हाउस/घर/प्लॉट का मालिक है? प्रॉपर्टी की कीमत क्या है?
बता दें राजस्थान में आईएएस कैडर स्ट्रेंथ 332 है। इनमें 17 आईएएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। दैनिक NEWS4SOCIALने प्रदेश के टॉप और चर्चित अफसरों की प्रॉपर्टी को खंगाला। पढ़िए ये रिपोर्ट…
1. मुख्य सचिव सुधांश पंत : गुरुग्राम में खुद के नाम फ्लैट, जयपुर में दो फ्लैट
सुधांश पंत के नाम गुरुग्राम में एक फ्लैट है। इससे सालाना इनकम 2.7 लाख है। नैनीताल (उत्तराखंड) में 65 साल पुराने पैतृक घर में आधा हिस्सा है।
जयपुर में 0.64 हेक्टेयर खेती की जमीन है। उसमें खुद का एक चौथाई हिस्सा है। बाकी शेयर पत्नी का है। इससे सालाना इनकम 60 हजार रुपए बताई है।
जयपुर में 832 स्क्वायर मीटर का प्लॉट है। जिसमें आधा हिस्सा खुद का और आधा पत्नी के नाम है।
जयपुर में दो फ्लैट हैं। एक पत्नी के नाम और एक खुद के नाम। पत्नी के नाम फ्लैट से सालाना 19.5 लाख की इनकम। खुद के नाम के फ्लैट से 2.5 लाख की वार्षिक आय बताई है। सुधांश पंत दंपती को प्रॉपर्टी से सालाना 25 लाख 30 हजार की आय।
2. शिखर अग्रवाल : प्रॉपर्टी से सालाना आय 58 लाख रुपए
जयपुर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में 500 स्क्वायर यार्ड का अनुमानित पौने तीन करोड़ का प्लॉट पत्नी के नाम है। उदयपुर जिले की गिरवा तहसील के भुवाना गांव में 9 हजार 945 वर्गफीट का आवासीय प्लॉट पत्नी के नाम है।
इसकी कीमत उन्होंने 2 करोड़ बताई है। जयपुर के पास गुणावता और लबाना गांव में पत्नी के नाम दो फार्म हाउस हैं। जिनमें से एक फार्म हाउस 3031.75 स्क्वायर यार्ड और दूसरा 3036.77 स्क्वायर यार्ड का है।
दोनों की अनुमानित कीमत 55-55 लाख रुपए बताई है। दोनों की कीमत 1 करोड़ 10 लाख है। उदयपुर के भुजदा गांव में अनंता होटल एवं रिसोर्ट में खुद के नाम 10 कोटेज हैं।
एक कोटेज की कीमत 25 लाख है। सभी कोटेज की कीमत ढाई करोड़ है। इससे सालाना आय करीब 40 लाख बताई है। जयपुर के वैशाली नगर में पत्नी के नाम 3 करोड़ कीमत का 452 स्क्वायर यार्ड का मिक्स यूज प्लॉट है।
जिसकी कीमत 3 करोड़ है। खुद के नाम जयपुर टेक्सटाइल मार्केट में 937 वर्गफीट की एक दुकान। कीमत 85 लाख। इससे 18 लाख की सालाना कमाई है।
3. आलोक गुप्ता : फ्लैट से साढ़े 23 हजार हर महीने का किराया
जयपुर के पास चैनपुरा सांगानेर में खुद के नाम 400 स्क्वायर यार्ड का एक प्लॉट। जयपुर के जगतपुरा में शिव ऑफिसर कॉलोनी में आवासीय जमीन।
जगतपुरा के आशियाना ग्रीन वुड्स में एक फ्लैट। इस फ्लैट से साढ़े 23 हजार हर महीने का किराया आता है। पत्नी और खुद के नाम जेएलएन मार्ग पर एक फ्लैट भी है। एक लाख 70 हजार रुपए प्रतिमाह किराया। कीमत 2 करोड़ 13 लाख रुपए है।
सभी प्रॉपर्टी की कीमत डीएलसी रेट के अनुसार बताई गई है।
4. कुंजीलाल मीणा : करोड़ों में है प्रॉपर्टी की मौजूदा कीमत
सायपुरा सांगानेर में जमीन और रेजिडेंशियल प्लॉट पत्नी के नाम। मौजूदा कीमत 45 लाख रुपए है। प्रताप नगर में खुद के नाम एक फ्लैट। मौजूदा कीमत 1.10 करोड़। खुद के नाम जयपुर के मालवीय नगर में दो आवासीय प्लॉट। मौजूदा कीमत दोनों की अनुमानित 60 लाख रुपए है।
5. वैभव गालरिया : शाहपुरा के कड़ीसाना गांव में पैतृक संपत्ति
भीलवाड़ा के शाहपुरा में मां के नाम 3 प्लॉट हैं। इनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 40 लाख है। शाहपुरा के कड़ीसाना गांव में पिता के नाम 7 बीघा कृषि भूमि, एक प्लॉट और एक 3 कमरों का मकान।
खुद के नाम-जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंग बोर्ड का प्लॉट और जगतपुर के शिव ऑफिसर कॉलोनी में एक प्लॉट। भीलवाड़ा के अंसल सुशांत सिटी में एक प्लॉट।
भीलवाड़ा के केवड़ा में विनायक रेजीडेंसी मे एक फ्लैट। जयपुर के टोंक रोड स्थित एयरपोर्ट प्लाजा में एक फ्लैट पत्नी और खुद के संयुक्त नाम से है।
मंगलम रेडियंस में एक फ्लैट। मौजूदा कीमत 1 करोड़ 71 लाख। पिता के नाम अजमेर रोड पर जयपुर में 2 प्लॉट।
6. प्रवीण गुप्ता : फ्लैट के किराए से मंथली इनकम
जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में खुद के नाम हाउसिंग बोर्ड का एक फ्लैट। इसकी मौजूदा कीमत 60 लाख बताई है। हरियाणा के गुरुग्राम में खुद के नाम फ्लैट है, जिसकी मौजूदा कीमत 90 लाख है। इस फ्लैट से 40 हजार रुपए प्रति माह इनकम होती है।
7. अखिल अरोड़ा और अपर्णा अरोड़ा : संयुक्त प्रॉपर्टी से 10.9 लाख की कमाई
अखिल अरोड़ा और उनकी आईएएस पत्नी अपर्णा अरोड़ा ने संपत्ति का संयुक्त ब्योरा दिया है।
- इंदिरा गांधी नगर जयपुर में एचआईजी का फ्लैट। सांगानेर के एयरपोर्ट एनक्लेव में 3 प्लॉट। इंदिरा गांधी नगर में एक प्लॉट।
- गुरुग्राम में एक फ्लैट है, जिसकी मौजूदा कीमत 67 लाख 40 हजार के करीब बताई है। इस फ्लैट से सालाना 5.5 लाख किराए की इनकम होती है।
- बापू नगर में 1 करोड़ 16 लाख रुपए की कीमत का मकान है। मकान से सालाना 5 लाख 40 हजार की किराए से आय होती है। संपत्ति में दोनों पति-पत्नी साझेदार है।
8. आनंद कुमार : जयपुर के मॉल में स्पेस
दिल्ली के पास पालम के अंबाराई गांव में 300 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट 1991 में 60 हजार में खरीदा था। जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंह बोर्ड स्कीम में खुद के नाम 236 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट।
जयपुर के मालवीय नगर में खुद के नाम 292 स्क्वायर मीटर एक प्लॉट। जयपुर के आतिश मार्केट के एक 1.10 करोड़ में खरीदा गया 1816.82 स्क्वायर फीट का कॉमर्शियल स्पेस है। इससे 23.99 लाख रुपए की सालाना इनकम होती है।
9. कुलदीप रांका : जयपुर में पत्नी के नाम खेती की जमीन
जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंग बोर्ड का आवासीय प्लॉट। वर्तमान कीमत 40 लाख है। सांगानेर के आसापुरा नारायण विहार में 50 लाख की कीमत का 228 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट। जयपुर के आमेर के मुंडोता गांव में 1.26 हेक्टेयर खेती की जमीन पत्नी के नाम है। इसकी मौजूदा कीमत 70 लाख है।
10. अभय कुमार
बिहार के सहरसा के मांगवारबारेठ, सांधवा और सुपौल जिले के करहरी में पैतृक जमीनें। दिल्ली में रेलवे कर्मचारियों की सोसायटी में एक फ्लैट। माता-पिता की साझेदारी में।
11. टीना डाबी के पति के पास महाराष्ट्र में सपंत्ति
जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी और उनकी आईएएस बहन रिया डाबी के नाम कोई संपत्ति नहीं है। लेकिन टीना डाबी के पति के पास संपत्ति है।
जालोर कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे की महाराष्ट के लातूर की बैंक कॉलोनी में पैतृक मकान और लातूर के विक्रम नगर में पैतृक सपंत्ति है। जिसकी मौजूदा कीमत करीब 53 लाख और 39 लाख रुपए है। एमआईडीसी लातूर में भी 66 लाख की पैतृक संपत्ति है।
टाॅप-5 IPS की प्रॉपर्टी का ब्योरा
1. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू
- भुवनेश्वर के खुर्दा में पैतृक जमीन और आवासीय प्लॉट पत्नी के नाम है। वर्तमान कीमत 23 लाख रुपए।
- खुर्दा के कल्पना एरिया में पत्नी और बेटे के नाम आवासीय प्लॉट। कीमत अनुमानित 30 लाख रुपए।
- जयपुर के जगतपुरा में खुद के नाम आवासीय प्लॉट। कीमत 80 लाख रुपए।
- भुवनेश्वर के खुर्दा में पत्नी और खुद का संयुक्त एक फ्लैट। कीमत 80 लाख रुपए।
- जयपुर के वाटिका में खुद के नाम आवासीय प्लॉट। कीमत 19 लाख रुपए।
2. बीजू जॉर्ज जोसफ
जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर में खुद के नाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एचआईजी मकान। कीमत एक करोड़ रुपए है। केरल के तिरुवनंतपुरम में खुद के नाम मकान। कीमत 65 लाख रुपए। केरल के तिरुवनंतपुरम में खुद के नाम आवासीय प्लॉट। कीमत 35 लाख रुपए।
3. दिनेश एमएन
कर्नाटक के मैसूर में 4 हजार वर्ग फीट जमीन पत्नी और खुद के संयुक्त नाम पर। वर्ष 2004 में 2.5 लाख में खरीदा था। बेंगलुरु में पत्नी और खुद के नाम संयुक्त 2400 वर्ग फीट का प्लॉट।
वर्ष 2014 में 76.2 लाख में खरीदा था। कर्नाटक, रामनगरा में पैतृक गांव में मां से गिफ्ट डीड में मिली हुई 5.90 लाख की जमीन। पत्नी को माता-पिता से गिफ्ट डीड में मिली हुई बेंगलुरु में तीन एकड़ जमीन। इसकी अनुमानित कीमत 8.25 करोड़।
4. रवि प्रकाश मेहरड़ा
जयपुर के श्याम नगर के उदयपथ पर खुद के नाम 312 वर्ग मीटर का मकान है, जो निर्माणाधीन है। इसकी अनुमानित लागत 1.37 करोड़ बताई है।
5. SOG-ATS के एडीजी वीके सिंह
बिहार के ईस्ट चंपारण जिले में 12 बीघा साझे की पैतृक जमीन।
- जयपुर के क्वींस रोड पर 300 स्क्वायर यार्ड का घर 2002 में 8 लाख में खरीदा। इससे सालाना 1.3 लाख की इनकम।
- पटना के फुलवारी अलीनगर में खुद के नाम 2242 वर्ग फीट जमीन 2011 में 13.15 लाख में खरीदी। इससे सालाना 50 हजार रुपए की इनकम।
- जयपुर के वाटिका इन्फोटेक सिटी में 2008 में 13 लाख रुपए में 500 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट खरीदा।
- जयपुर के मानसरोवर नारायण विहार में पत्नी के नाम 1100 स्क्वायर यार्ड का प्लॉट। यह 2006 में 9 लाख में खरीदा।
- पटना के फुलवारी पहाड़पुर में 500 वर्ग मीटर का प्लॉट रिश्तेदार के साथ खरीदा। वर्ष 2020 में 1.49 करोड़ में खरीदा।
- जयपुर के महल गांव में पत्नी के नाम 324 वर्ग मीटर के 2 प्लॉट दूसरी जमीन बेचकर खरीदे। वर्तमान कीमत 30-30 लाख रुपए।
कई अफसरों ने नहीं बताई अपनी प्रॉपर्टी की वर्तमान वैल्यू
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई आईएएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का वर्तमान मूल्य नहीं बताया है। लेकिन खरीदने के समय की कीमत बताई है।
वहीं कई अफसरों ने वर्तमान कीमत के कॉलम में ‘डीएलसी दरों के अनुसार’ लिखा है। ऐसे अफसरों की संपत्ति की खरीदी की कीमत को ही वर्तमान मूल्य मानकर ब्योरा दिया गया है।