टीएमसी ने CAA पर अफवाह फैलाई, शाह के बयान पर ममता का पलटवार- आग से ना खेलें, जनता जवाब देगी

128
टीएमसी ने CAA पर अफवाह फैलाई, शाह के बयान पर ममता का पलटवार- आग से ना खेलें, जनता जवाब देगी

टीएमसी ने CAA पर अफवाह फैलाई, शाह के बयान पर ममता का पलटवार- आग से ना खेलें, जनता जवाब देगी

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लागू किया जाएगा। उन्होंने टीएमसी (TMC) पर सीएए को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं, सीएए हकीकत था, है और रहेगा।

शाह ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के अत्याचारी शासन को उखाड़ कर लोकतंत्र को बहाल करने तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी। बीजेपी ‘कट मनी’ (जबरन वसूली), भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं बंगाल विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या तीन से बढ़ाकर 77 तक पहुंचाने के लिए उत्तर बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’ शाह ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता खुद को सुधार लेंगी। हमने उनके खुद को सुधारने के लिए पूरे एक साल तक इंतजार किया, लेकिन वह नहीं बदलीं। राज्य में शासक का कानून लागू है।’ उन्होंने कहा, ‘गोरखा भाइयों और बहनों को दीदी ने हमेशा गुमराह किया है। मैं आज उन्हें यह बताने आया हूं कि अगर कोई एक दल है जो गोरखा लोगों के बारे में सोचता है, तो वह बीजेपी है।’

2019 के 2022 में फिर बोतल से बाहर आया CAA का जिन्न, पश्चिम बंगाल से अमित शाह का क्या था इशारा?
आग से न खेलें, लोग देंगे जवाब : ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शाह के आरोप पर कहा कि आग से मत खेलिए। वे इस बिल को संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे। हम सबको साथ रहना है। आज, वह (अमित शाह) यहां बीएसएफ की राजनीतिक क्षेत्र में घुसपैठ करने आए थे। ममता ने कहा, मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए कुछ भी न करें। आग से मत खेलो, लोग करारा जवाब देंगे।

‘संसद में क्यों नहीं ला रहे बिल’
ममता ने कहा, ‘वे इस बिल को संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे। हम सबको साथ रहना है। आज वह (अमित शाह) यहां बीएसएफ की राजनीतिक क्षेत्र में घुसपैठ करने आए थे।’ ममता ने आगे कहा, ‘मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए कुछ भी न करें। आग से मत खेलो, लोग करारा जवाब देंगे।’

‘TMC के शासन को उख़ाड़ेंगे’
शाह ने कहा, ‘बंगाल में टीएमसी के अत्याचारी शासन को उखाड़ कर लोकतंत्र को बहाल करने तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी। बीजेपी ‘कट मनी’ (जबरन वसूली), भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। शाह ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी खुद को सुधार लेंगी… लेकिन वह नहीं बदलीं।’ उन्होंने दावा किया कि ममता ने हमेशा राजनीतिक स्वार्थ के लिये गोरखा लोगों को गुमराह किया।



Source link