टाइगर रिजर्व में बिना परमिशन जानवरों के वीडियो बनाते युवक: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में जाकर देर रात जंगल में जानवरों के पीछे टॉर्च की रोशनी डालते – Kota News

2
टाइगर रिजर्व में बिना परमिशन जानवरों के वीडियो बनाते युवक:  मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में जाकर देर रात जंगल में जानवरों के पीछे टॉर्च की रोशनी डालते – Kota News

टाइगर रिजर्व में बिना परमिशन जानवरों के वीडियो बनाते युवक: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में जाकर देर रात जंगल में जानवरों के पीछे टॉर्च की रोशनी डालते – Kota News

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में 4 से 5 युवक बिना वन विभाग की परमिशन के जंगल के अंदर जाते हैं और टाइगर रिजर्व में मौजूद जानवरों के वीडियो बनाते हैं। जंगल में मौजूद जानवरों पर टॉर्च की लाइट डालते उनके वीडियो बनाते हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टा

.

तनवीर अब्बासी, शेरा खान को सोशल मीडिया में अपना जंगल का वीडियो डालना भारी पड़ गया। वीडियो डालते ही वन विभाग की टीम एक्शन मोड में आई और दोनों का दोबारा वीडियो बनवाया। वीडियो में दोनों माफी मांगते हुए नजर आ रहे। वीडियो में दूसरे लोगों को भी बता रहे हैं कि कभी भी ऐसे बिना परमिशन के जंगल में अंदर ना जाए और ना ही जंगली जानवरों को परेशान करें।

जंगल में पैंथर पर टॉर्च की रोशनी डालते

डिएफओ मुथु एस ने बताया कि इस लोगों के सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद विभाग द्वारा जांच की जा रही थी। दोनों युवक और उनके साथी कुछ दिन पूर्व देर रात रावतभाटा रोड मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के अंदर जाते हैं और वहां पर अलग-अलग जानवरों के वीडियो बनाते हैं और उन पर लाइट का टॉर्च भी डालते हैं। जबकि यह पूरी तरह से गलत है यह अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं इन युवकों की जान को भी खतरा हो सकता था। अगर कोई जानवर रात में इन पर अटैक भी कर सकता था। इन युवकों पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है और वीडियो दोबारा बनवाया गया है ताकि किसी प्रकार का और युवक की तरह से ना करें। इन युवकों पर बिना अनुमति अवैध तरीके से जंगल में प्रवेश करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

हायना के पीछे बाइक दौड़ाते युवक

जंगल में लेकर जाते बड़ी टॉर्च

एक वीडियो में यह लोग पेट्रोल पंप पर खड़े होकर जंगल के अंदर जाते हुए वीडियो बना रहे हैं। जंगल के अंदर टाइगर रिजर्व के जंगल में पहुंचकर यह सभी युवक बड़ी टॉर्च लेकर जाते हैं। जंगल के अंदर मौजूद जरक, सांभर, खरगोश, लोमड़ी पर टोर्च की रोशनी मारते हैं और उनके पीछे भागते हैं। इन जानवरों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं।

वन विभाग द्वारा बनवाए गए दूसरा वीडियो में माफी मांगते

इन दोनों युवकों ने एक वीडियो और बनाया उस वीडियो में यह दोनों अपनी गलती को स्वीकार भी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि बिना परमिशन के जंगल के अंदर नहीं जाना चाहिए। जंगली जानवरों को भी परेशान नही करना चाहिए।

जंगल के अंदर जानवर पर टॉर्च मारता युवक

रात जंगल के अंदर पैंथर पर टॉर्च से रोशनी करते नया वीडियो आया

जंगल के अंदर पैंथर पर टॉर्च से रोशनी करते नया वीडियो आया अफजल हुसैन ओर उसके 5 से 6 साथियों ने कार के अंदर बैठे कर जंगल में गुजर रहे पैंथर पर टॉर्च की रोशनी डाल रहे हैं। इनके इस हरकतों से पैंथर डिस्टर्ब हो कर वहां से चला जाता है। इस वीडियो में साफ देखा भी जा सकता है यह सभी युवक पहली बार नहीं पहले भी कई बार जंगल में आते रहे हैं। जानवरों के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते हैं।

जंगल जानवर के पीछे टॉर्च लेकर भागता युवक

नेचर प्रमोटर एएच जैदी ने बताया कि टाइगर रिजर्व में बिना परमिशन देर रात युवक जाकर जानवरों के वीडियो फोटो ले रहे हैं यह बिल्कुल वाइल्ड लाइफ के खिलाफ है। इसमें फॉरेस्ट गार्ड या नाका कर्मचारी की मिली भगत भी हो सकती है। हो सकता है जंगल में जानवर दिखाने के नाम पर पैसा कमा रहे हो अपनी गाड़ी में पर्यटक को बैठा कर ले जा रहे हो। जंगल के अंदर जानवर को परेशान करने पर इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस पूरे मामले में वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News