टमाटर को मिले Z श्रेणी की सुरक्षा… सब्जी विक्रेता ने सिक्योरिटी के लिए लगाए 2 बाउंसर, छूने पर भी है प्रतिबंध

5
टमाटर को मिले Z श्रेणी की सुरक्षा… सब्जी विक्रेता ने सिक्योरिटी के लिए लगाए 2 बाउंसर, छूने पर भी है प्रतिबंध

टमाटर को मिले Z श्रेणी की सुरक्षा… सब्जी विक्रेता ने सिक्योरिटी के लिए लगाए 2 बाउंसर, छूने पर भी है प्रतिबंध

Varanasi News In Hindi: वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर लगाए हैं। विक्रेता ने कहा कि टमाटर काफी महंग बिक रहा है और इसके लिए मारपीट हो जाती है। ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे गए हैं।

 

टमाटर की सुरक्षा में लगे बाउंसर
वाराणसीः कभी किसी ने सोचा था कि टमाटर ऐसा कीमती हो जाएगा कि उसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़ेंगे। नहीं सोचा होगा लेकिन यह आज का सच है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले ने दो बाउंसर सिर्फ इसलिए हायर किए हैं कि वो उन ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें, जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से बहस करते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे।बता दें कि बीते दिनों से टमाटर की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। लोगों के रोज के भोजन का अहम हिस्सा टमाटर 160 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा पैसों में बिक रहा है। इसी बीच वाराणसी में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी ने अपनी दुकान पर टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर हायर किए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी दुकान के सामने दो बाउंसर देखे जा सकते हैं। ये बाउंसर दुकान की ओर बढ़ रहे एक ग्राहक को रोक देते हैं और उसे हिदायत देते हैं कि वह टमाटर को दूर से देखे। छूने की कोशिश न करे।

अजय फौजी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘बाउंसर हमने इसलिए लगाए हैं क्योंकि टमाटर की महंगाई आप लोग देख रहे हैं। आप लोगों को पता चल रहा होगा कि टमाटर के लिए मारपीट, लूट, मारा-पीटा जा रहा है। कई जगह ये घटना हुई है। हमने टमाटर मंगाया हुआ था, इसलिए यहां पर वाद-विवाद न हो, इसलिए हमने बाउंसर लगा रखे हैं।’ उन्होंने कहा कि महंगाई से इतने त्रस्त हैं मोदी जी के राज में। अब इस महंगाई के समय में आपको 160 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। कोई 50 ग्राम कोई 100 ग्राम ले रहा है।
अजय फौजी की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टरों पर ‘पहले पैसा बाद में टमाटर’ और ‘कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुएं’ लिखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर चुटकी ली है। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News