झूठ बोलने व पीठ पीछे शिकायत करने से रोज़े में आती है कमज़ोरी
खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। रोज़ा के दो अहम अरकान हैं। पहला नीयत व दूसरा रोज़ा टूटने वाली चीजों से परहेज। रोज़ा की हालत में झूठ बोलने और किसी की ग़ीबत (पीठ पीछे शिकवा) करने से रोज़े में कमज़ोरी आ जाती…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 02 Apr 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें
खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। रोज़ा के दो अहम अरकान हैं। पहला नीयत व दूसरा रोज़ा टूटने वाली चीजों से परहेज। रोज़ा की हालत में झूठ बोलने और किसी की ग़ीबत (पीठ पीछे शिकवा) करने से रोज़े में कमज़ोरी आ जाती है। इसलिए रोज़ा की हालत में झूठ बोलने और ग़ीबत करने से बचना चाहिए। यह बात जामा मस्जिद नुरूल्लाहपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद मोइनुद्दीन साहब ने 10वें रमजानुलमुबारक के मौके पर रविवार को कही। उन्होंने कहा कि रोज़ेदारों को अपनी जुबान, आंख, कान सहित शरीर के समस्त अंगों की हिफाजत रोज़ा के दौरान करनी चाहिए। रोज़ा की अवधि में रोजेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का गलत बात अपनी जुबान से निकालना या कान से सुनना भी गुनाह है। हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इरशाद है कि जो शख्स रोज़ा की हालत में बुरी बात बोलना या बुरा काम करना न छोड़े तो अल्लाह के नजदीक वह सिर्फ खाना-पानी छोड़ने के बराबर है। इमाम साहब ने समझाया कि जिस तरह रोटी खाने से ताकत उस वक्त तक हासिल नहीं हो सकता, जबतक कि वह पेट में पच कर खून बन कर अपना काम न करे। उसी तरह रोज़े से भी रूहानी ताकत उस वक्त तक नहीं मिलती जब तक कि रोज़ेदार रोज़ा के उद्देश्य को पूरी तरह न समझ कर उसे अपने दिल, दिमाग़ के भीतर छाने का मौका न दे। रमज़ान हमें एक सच्चा व पक्का मुसलमान बनने की सीख देता है। इसलिए माह-ए-मुबारक रमज़ान का एहतराम करते हुए हमें झूठ बोलने, ग़ीबत करने सहित अन्य बुराईयों को छोड़ कर नियमित रोज़ा-नमाज का पालन करते हुए खुदा की खुश्नुदी हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। इमाम साहब ने बताया कि इस महीने में सभी नमाज के बाद दुआओं की कसरत के साथ खुदा की बारगाह में गिड़गिड़ाते हुए अपने पिछले गुनाहों के लिए तौबा कर अल्लाह की रहमतों से फैजयाब हों। उन्होंने बताया कि वही रोज़ेदार कामयाब होगा जो खुदा के अहकाम को मानते हुए हुजूर अकदस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए गए तरीके पर अमल करेगा। इमाम साहब ने कहा कि रमज़ान के पहले अशरे का आज समापन हो रहा है। सोमवार से दूसरा अशरा शुरू होने जा रहा है। इसलिए जमकर इबादत करें।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
<!–
–>