झांसी मेडिकल कॉलेज में मारपीट: बेटे का आरोप- डॉक्टर पीटते रहे पिता की हो गई मौत, डॉक्टर ने कहा- तीमारदारों ने तोड़ दिया हाथ – Jhansi News

91
झांसी मेडिकल कॉलेज में मारपीट:  बेटे का आरोप- डॉक्टर पीटते रहे पिता की हो गई मौत, डॉक्टर ने कहा- तीमारदारों ने तोड़ दिया हाथ – Jhansi News

झांसी मेडिकल कॉलेज में मारपीट: बेटे का आरोप- डॉक्टर पीटते रहे पिता की हो गई मौत, डॉक्टर ने कहा- तीमारदारों ने तोड़ दिया हाथ – Jhansi News

मेडिकल कॉलेज में मारपीट के दौरान मरीज की मौत के बाद होता हंगामा, मौजूद पुलिस

झांसी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से डॉक्टर्स और तीमारदारों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान गंभीर मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिलाओं को भी पीटा है। वहीं, डॉक्टर ने तीमारदारों पर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है।

.

ललितपुर के लक्ष्मी नगर के रहने वाले 50 साल के जुगल किशोर को एक माह पहले पैरालिसिस का अटैक आया था, जिसका इलाज झांसी में हुआ और ठीक होने के बाद वह अपने घर लौट गए थे। जुगल किशोर के बेटे अंकित ने बताया कि सोमवार को वह घर में बीड़ी पी रहे थे, इसी दौरान उनके कपड़ों में आग लग गई।

आग से वह बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज लाए थे। यहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अंकित ने बताया कि आज शाम को डॉक्टर ने पिता को ग्वालियर रैफर कर दिया था। जब वह पिता को स्ट्रेचर से बाहर खड़ी एम्बुलेंस में ले जा रहा था तो डॉक्टर को धक्क लग गया।

इसी बात से गुस्साए डॉक्टर ने गाली देना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब डॉक्टर को रोका तो वह मारपीट करने लगे। कहा कि यहां तैनात गार्डों ने भी सभी तीमारदारों को बुरी तरह पीटा। साथ ही 50 हजार रुपए और चेन खो जाने का भी आरोप लगाया है। वहीं, डॉक्टर ने भी मारपीट हाथ तोड़ देने की बात कही है। दोनों पक्षों ने मामले में तहरीर दी है।

बेटा बोला-मारपीट के दौरान पिता ने दम तोड़ा

जुगल किशोर के बेटे अंकित का आरोप है कि उन्होंने पिता को ग्वालियर ले जाने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई थी। लेकिन इसी बीच डॉक्टर्स और गार्ड उन लोगों को पीटने लगे। काफी देर तक चली मारपीट के कारण वह पिता की देखभाल नहीं कर पाए और इसी दौरान पिता की मौत हो गई।

पुलिस ने बचाया

अंकित ने बताया कि जब पहली बार डॉक्टर और गार्डों ने उन्हें, उनकी मां और चाचा को पीटा तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। यहां पुलिस के पहुंचने के बाद भी डॉक्टर पुलिस के सामने पीटते रहे। बोले यदि पुलिस नहीं बचाती तो वह बच नहीं पाते।

डॉक्टर का हाथ तोड़ा

एक ओर तीमारदार डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं, इस घटना में एक डॉक्टर को भी गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मरीज का तीमारदार अस्पताल में वीडियो बना रहा था। जब उसे रोका गया तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर इमरजेंसी से बाहर आए तो मरीज के परिजन के साथ आए लोगों ने डॉक्टर को पीटा, जिसमें उनका हाथ टूट गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पूरे मामले में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और मरीजों के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से शिलायती पत्र मिले हैं। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News