झांसी मेडिकल कॉलेज में टकराए छात्रों के दो गुट, प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़ | Two groups students clash Medical College vandalism principal office | Patrika News

15
झांसी मेडिकल कॉलेज में टकराए छात्रों के दो गुट, प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़ | Two groups students clash Medical College vandalism principal office | Patrika News


झांसी मेडिकल कॉलेज में टकराए छात्रों के दो गुट, प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़ | Two groups students clash Medical College vandalism principal office | Patrika News

झांसीPublished: Nov 04, 2023 08:58:07 am

मेडिकल कॉलेज में फिर टकराए छात्रों के दो गुट, प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़। 70 से अधिक छात्र हाथ में लाठियों लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज। शुक्रवार को एफआईआर के बाद गुस्साए एक गुट ने दूसरे गुट को पीटा। जांच कमेटी की बैठक के दौरान नर्सिंग के छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में काटा हंगामा। पुलिस ने दोनों गुट के 10 छात्रों को हिरासत में लिया। बर्न यॉड में ड्यूटी के दौरान मंगलवार को भी भिडे थे छात्र।

Jhansi Medical College

झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई ने शुक्रवार को एक बार फिर तूल पकड़ लिया। दोपहर में दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। एक पक्ष के छत्र के खिलाफ नाराज पैरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शाम को प्राचार्य कक्ष में जाकर हंगामा किया। उन्होंने प्राचार्य कक्ष परिसर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान 70 से अधिक छात्रों ने लाठियां लेकर कॉलेज कैम्पस में जमकर बवाल काटा। पुलिस ने दोनों पक्षों के 5-5 छात्रों को हिरासत में ले लिया है।



Source link