झांसी में IPL में सट्टा खिलाते पुनावली प्रधान गिरफ्तार: वेबसाइट के माध्यम से लगते थे करोड़ों के दांव, 4 साथी भी पकड़े, सगरना समेत 7 फरार – Jhansi News h3>
झांसी में पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
झांसी में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पुनावली ग्राम प्रधान जयसिंह उर्फ राजा गुर्जर समेत 5 आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। इनसे 58400 रुपए, 8 मोबाइल समेत सट्टा में इस्तेमाल होने वालीा सामान बरामद हुआ है। गैंग क
.
इस गैंग ने tvspro99.com नाम की एक वेबसाइट बना रखी थी। जिस पर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन करोड़ों रुपए का सट्टा लगता था। पूरा खेल सीपरी बाजार स्थित प्लेटिनम अपार्टमेंट में फ्लैट में चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और सीपरी पुलिस ने छापेमारी की।
आधी रात के बाद हुई छापेमारी
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात आरोपी फरार हैं।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीपरी बाजार के प्लेटिनम अपार्टमेंट में थर्ड प्लोर पर एक फ्लैट में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पर स्वाट टीम और सीपरी बाजार पुलिस ने देर रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की। इस दौरान आईपीएल मैच में tvspro99.com वेबसाइट के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाते हुए 5 आरोपी पकड़े गए।
इसमें गुरसराय के गड़वई गांव निवासी अजय मिश्रा, बड़ागांव के दुनाराथाना निवासी अतुल गुप्ता, रक्सा के पुनावली गांव का प्रधान जयसिंह उर्फ राजा गुर्जर, भगवंतपुरा निवासी शशांक दीक्षित और गुरसराय के अतरसुवा गांव निवासी अनुज पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों से सट्टा में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद हुआ है।
एसपी सिटी ने बताया कि ऑनलाइन खट्टा खिलाने व खेलने वाला बड़ा गिरोह है। इसका सरगना नगरा निवासी धर्मेंद्र साहू पुत्र वंदावन है। धर्मेंद्र साहू गैंग के साथी इलाइट चौराहा के पास एसएम टॉवर निवासी अभिषेक राय, शिवाजी नगर निवासी सोमेश राय, आकाश ठाकुर उर्फ शिवू, चिरगांव निवासी दीपेश राजपूत, खैलार निवासी निर्देश चतुर्वेदी और नगरा निवासी राजू झा फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें पीछे लगी हुई हैं।
डायरी और बही खाता से खुलेगा बड़ा राज
पुलिस ने पांचों आरोपियों से 8 मोबाइल, 3 डायरी, एक बही खाता रजिस्टर, 7 एटीएम कार्ड, एक एलईडी, 6 बैंकों की पासबुक, 7 चेकबुक, 1 राउटर मय चार्जर , 58400 रुपए बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि डायरी और बही खाता में पूरा हिसाब किताब है। इससे बड़ा राज खुल सकता है। गैंग का सरगना धर्मेंद्र साहू ऑनलाइन साइटें उपलब्ध कराता था। आईपीएल के दौरान वह सट्टे के लिए देश के कई शहरों में आता-जाता है।