झांसी में शवों से वसूली: एम्बुलेंस चालक ने 10 किलोमीटर के मांगे 4 हजार, परिजनों ने चंदा कर दिए पैसे – Jhansi News

2
झांसी में शवों से वसूली:  एम्बुलेंस चालक ने 10 किलोमीटर के मांगे 4 हजार, परिजनों ने चंदा कर दिए पैसे – Jhansi News

झांसी में शवों से वसूली: एम्बुलेंस चालक ने 10 किलोमीटर के मांगे 4 हजार, परिजनों ने चंदा कर दिए पैसे – Jhansi News

पोस्टमॉर्टम विभाग के बाहर हंगामा करते मृतक के परिजन

झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम विभाग से शव को घर ले जाने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है। यहां मृतक के परिजनों ने ज़्यादा पैसे मांगे जाने पर हंगामा किया। उनका कहना था कि एम्बुलेंस चालक मनमानी वसूली कर रहे हैं। बताया कि शव को 10 किलोमीटर तक ले ज

.

दरअसल, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रायगंज में एक युवक नरेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। मंगलवार को शव पोस्टमॉर्टम हुआ और डॉक्टर ने शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की। यहां पोस्टमॉर्टम विभाग के बाहर खड़ीं एम्बुलेंस के मालिक से जब उन्होंने बताया कि शव को मेडिकल कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर सीपरी बाजार के जर्मनी इलाके तक ले जाना है तो उसने 4 हजार रुपए की मांग की। इतनी कम दूरी के लिए ज़्यादा पैसे मांगने के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। यहां मौजूद पुलिसकर्मी से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद एम्बुलेंस चालक 3500 रुपए में शव को ले जाने पर राजी हुआ।

एम्बुलेंस के किराए के लिए किया चंदा

मृतक नरेंद्र के ताऊ मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने शव को ले जाने के लिए मोहल्ले में चंदा किया है। बोले कि सीपरी बाजार में जहां शव ले जाना है, वह यहां से 10 किलोमीटर ही दूर है। लेकिन एम्बुलेंस चालक 4 हजार रुपए मांग रहा है। उनके पास 25 रुपए थे। जब उन्होंने चालक से 2500 ले लेने की बात कही तो वह नहीं माना। वह 3500 रुपए से कम नहीं कर रहा था। इसके बाद मोहल्ले में चंदा कराकर ये पैसे जुटाए हैं।

परिजन बोले अब अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ेगा चंदा

मृतक नरेंद्र के ताऊ मंगल सिंह ने बताया कि नरेंद्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बोले हम भी प्राइवेट काम करते हैं, हमारे पास भी पैसे नहीं हैं। जितने पैसे चंदे से जुटाए थे वह एम्बुलेंस में ही लग गए हैं। अब अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं बचे हैं। बोले कि दूसरी एम्बुलेंस के चालक ने 35 किलोमीटर शव ले जाने के लिए 1200 रुपए लिए और हम गरीबों से 3500 ले लिए। अब अंतिम संस्कार के लिए चंदा करना पड़ेगा।

बोले दूसरी एम्बुलेंस को नहीं आने दे रहे

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के बाहर दूसरी एम्बुलेंस के मालिक से बात कर आए थे। वह 1500 में शव ले जाने को तैयार है, लेकिन यहां एम्बुलेंस चालक उसे अंदर नहीं आने दे रहे। उन्होंने यहां पोस्टमॉर्टम विभाग के बाहर बैठे पुलिस कर्मी से भी मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद मजबूरी में शव के लिए 3500 रुपए दिए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News