झांसी में लव मैरिज करने पर युवक को पिलाया जहर: पत्नी के घर वालों पर है अपहरण का आरोप, बेटी ने घर वालों के खिलाफ जाकर युवक से की है शादी – Jhansi News h3>
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाले छात्र को प्रेमिका से पत्नी बनी लड़की के घर वाले रास्ते से उठा ले गए। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा और जबरन उसे जहर पिला दिया। जैसे-तैसे युवक
.
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती किया गया युवक
चिरगांव की रहने वाली बीए की छात्रा झांसी के आवास विकास के पास आरोग्य सदन के नजदीक अपने बहन-बहनोई के साथ रह रही है। वह यहीं रहकर बीकेडी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। छात्रा की ही क्लास में पुलिया नंबर 9 का रहने वाला प्रियांशु परिहार भी पढ़ता है। पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने पिछले साल 13 मई 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट से शादी भी कर ली है। उनका यह निर्णय लड़की के घर वालों को रास नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने लड़की से रिश्ते खत्म कर दिए। युवक का आरोप है कि शादी से गुस्साए लड़की के घर वाले मंगलवार को उसे बीकेडी चौराहा से कार में डालकर ले गए। इसके बाद उन्होंने उसे बहुत मारा और जबरन उसे जहर पिला दिया और वहीं छोड़कर भाग गए। युवक जैसे-तैसे चिरगांव के एक हॉस्पिटल पहुंचा तो यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, मामला संज्ञान में आने के वाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
पति के साथ नहीं, बहन-बहनोई के पास रहती है लड़की प्रियांशु के भाई ने बताया पिछले साल शादी करने के बाद भाभी आवास विकास के पास रहने वाली अपनी बड़ी बहन के साथ ही रहती हैं। उसकी बहन भी यहां किराए के कमरे में अपने पित के साथ रहती है। उनका कहना है कि भाभी का कॉलेज का रास्ता यहां से सीधा है, इसलिए वह यहां रहती हैं। बताया कि प्रियांशु उससे मिलने वहीं जाता है।
रात में दवाई के लिए पत्नी ने बुलाया था मंगलवार को प्रियांशु के पास लगभग 9 बजे उसकी पत्नी ने फोन किया था कि उसकी तबियत ठीक नहीं है, वह उसके लिए दवाई लेता आए। यही दवा देकर प्रियांशु रात 11 बजे घर लौट रहा था। आरोप है कि यहीं एक लड़के ने उसकी बाइक को जानबूझकर टक्कर मारी। अभी प्रियांशु टक्कर मारने वाले से कारण पूछ ही रहा था कि पीछे से एक कार आई और उसे उसमें डॉलकर ले गए।
युवक की बाइक और मोबाइल भी है गायब जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रियांशु के भाई इस बताया कि घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल नहीं मिल रही है।
अलग होने के डर से फाइन ईयर में कर ली शादी प्रियांशु के छोटे भाई भविष्य ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बात करते हुए बताया कि उसके बड़े भाई ने अंतरजातीय विवाह किया है। कहा कि भाभी के घर वाले इस शादी से इसीलिए खिलाफ थे कि उन्होंने दूसरी जाति में शादी की। लेकिन दोनों ने उनके खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। तभी से वह भाई को मारने की फिराक में हैं।
पुलिस कर रही छानबीन सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए जा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।