झांसी में पबजी एडिक्ट ने किया सुसाइड: घरवालों को बिना बताए पर्सनल लोन लिया, किस्त ड्यू होने पर जहर खाया – Jhansi News h3>
झांसी में पबजी और फ्री फायर गेम खेलने वाले एक युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने घरवालों को बिना बताए पर्सनल लोन लिया था। जिसकी दो किस्तें ड्यू हो गई थी। इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पूरा मामला टहरौली
.
फूलसिंह प्राइवेट जॉब करता था। जहर खाने से आज उसकी मौत हुई है।
खेती किसानी करता था युवक
फूलसिंह (30) टहरौली के तैंदुआ गांव का रहने वाला था। उसके साले धर्मेंद्र ने बताया -“मेरे जीजा फूलसिंह प्राइवेट जॉब करते थे। 3 मार्च को खेत से घर आए तो उल्टी होने लगी। पूछने पर बताया कि जहर खा लिया। तब उनको तुरंत मेडिकल कॉलेज लाए। यहां उनको वार्ड 8 के आईसीयू में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान आज जीजा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों से पूछताछ के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।”
ये तस्वीर साले धर्मेंद्र की है। जिनका कहना है कि जीजा ऑनलाइन गेम खेलने के आदी थे।
मोबाइल से खुला पूरा राज
साले धर्मेंद्र ने आगे बताया कि जीजा आनलाइन गेट पबजी और फ्री फायर खेलने के आदी थे। उनको गेम खेलने की लत इस कदर थी कि कोई फोन करे या फिर किसी काम के लिए कहे तो वो अनदेखी कर देते थे। न रिश्तेदारों से बात करते थे और न ही बच्चों से। दिन-रात मोबाइल पर गेम खेलते रहते थे।
मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन ले रखा था। इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। वे 7 से 8 किस्त भर चुके थे, जबकि दो किस्त ड्यू थी। आशंका है कि गेम के लिए ही उन्होंने पर्सनल लोन लिया था। वे गेम में बुरी तरह फंस गए थे, इसलिए जहर खाकर सुसाइड कर लिया।
ये तस्वीर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े फूलसिंह के परिजन की है।
7 साल पहले हुई थी शादी
फूलसिंह की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फूलसिंह की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। उसका 6 साल का एक बेटा है। जो पढ़ाई कर रहा है। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस बोली-
वहीं, मामले में सीओ स्नेहा तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। पारिवारिक कलह के चलते तनाव में आकर फूलसिंह ने सुसाइड किया है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
सीओ स्नेहा तिवारी का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते फूलसिंह ने सुसाइड किया है।
—————————-
यह खबरें भी पढ़ें…
हर्षा बोली- मर्यादा नहीं तोड़ी, फिर विरोध क्यों: मैं संत नहीं, लोगों ने साध्वी समझकर छुए पैर; मैंने रोकने की कोशिश की
सुसाइड की धमकीभरा वीडियो सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने भोपाल की रहने वाली हर्षा से बात की। हर्षा ने बताया- भोपाल के उनके दोस्तों ने ही उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की है। इनके खिलाफ स्टेट साइबर सेल में शिकायत की है। वो लोग कौन हैं? उनके नाम बताने से हर्षा ने इनकार कर दिया। महाकुंभ में जिन संतों से मिलीं, वो मेरा विरोध करने लग गए। मैं तो उनकी बेटी जैसी थी। मैंने न तो वहां किसी मर्यादा का उल्लंघन किया न ही कुछ गलत बोला। मैं संत नहीं, लोगों ने साध्वी समझकर मेरे पैर छुए। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की… पढ़िए पूरी बातचीत…