झांसी में दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी: सरकारी क्वार्टर में रखे माल पर किया हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज | Theft of Rs 8 lakh in broad daylight in Jhansi government quarter | News 4 Social

16
झांसी में दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी: सरकारी क्वार्टर में रखे माल पर किया हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज | Theft of Rs 8 lakh in broad daylight in Jhansi government quarter | News 4 Social


झांसी में दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी: सरकारी क्वार्टर में रखे माल पर किया हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज | Theft of Rs 8 lakh in broad daylight in Jhansi government quarter | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 10, 2023 10:42:07 am

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की एक सरकारी कॉलोनी में रहने वाले न्यायालय कर्मचारी के घर में शनिवार को दिन में चोरों ने घुसकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की शुरुआत की है।

Theft of Rs 8 lakh in Sipri market of Jhansi

झांसी के सीपरी बाजार में 8 लाख की चोरी।

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की एक सरकारी कॉलोनी में न्यायालय कर्मचारी मनोज दीक्षित का घर रायगंज क्वार्टर नंबर डी-38 में स्थित है। शनिवार की रात, चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की शुरुआत की।