झांसी में ट्रेन के नीचे आया कुत्ता: चलती ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहा था मालिक, गले से पट्टा उतर गया – Jhansi News

186
झांसी में ट्रेन के नीचे आया कुत्ता:  चलती ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहा था मालिक, गले से पट्टा उतर गया – Jhansi News

झांसी में ट्रेन के नीचे आया कुत्ता: चलती ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहा था मालिक, गले से पट्टा उतर गया – Jhansi News

चलती ट्रेन में पालतू कुत्ते को जबरन चढ़ाने का प्रयास करता यात्री

झांसी स्टेशन पर पालतू कुत्ते के साथ मालिक के असंवेदनशील व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुत्ते को पट्टे से बांधे मालिक उसे गति पकड़ती राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान पट्टा कुत्ते के गले से निकल जाता है और वह ट्रेन

.

वायरल वीडियो 29 मार्च का बताया जा रहा है। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर ट्रेन नंबर 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 9.28 बजे पहुंची थी। ट्रेन जब 5 मिनट के ठहराव के बाद मुम्बई के लिए रवाना हुई तो एक नीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ उसके गले में पट्टा डालकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा। लेकिन ट्रेन की स्पीड इतनी बढ़ चुकी थी कि उसमें चढ़ना जान जोखिम में डालने जैसा था।

बावजूद इसके उक्त यात्री ने चलती ट्रेन में कुत्ते को चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन कुत्ता जोखिम को भांप कर कोच में चढ़ने को राजी नहीं था। लेकिन उसका मालिक जबरन उसे चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच कुत्ते का पट्टा उसके गले से निकला और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। गनीमत रही कि कुत्ते की जान बच गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रेन से नीचे उतर गया था कुत्ता

राजधानी एक्सप्रेस के कोच H-1 में यात्रा कर रही महिला उपासना अपने कुत्ते के साथ दिल्ली से मुम्बई के लिए यात्रा कर रही थी। ट्रेन जब झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंची तो यहां कुत्ता ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गया। इसके बाद नीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति उसे चलती ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान यह घटना हो गई।

कूपा बुक कराकर ले जाना होता है पालतू

मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे का नियम है कि यदि कोई यात्री अपना पालतू जानवर राजधानी एक्सप्रेस में ले जाना चाहता है तो उसे राजधानी में पूरा कूपा बुक कराना होगा। यदि ऐसे नहीं किया जाता है तो फिर ट्रेन के मैनेजर के पास मौजूद डॉग बॉक्स में पालतू बुक होकर जाएगा। इस मामले में जानकारी की जा रही है कि पालतू जानवर बुक था या नहीं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News