झांसी एनकाउंटर ने की थी अतीक को छुड़ाने की साजिश नाकाम, आसानी से हो सकते थे फरार | Jhansi encounter ends conspiracy to free Atiq Ahmed | Patrika News

41
झांसी एनकाउंटर ने की थी अतीक को छुड़ाने की साजिश नाकाम, आसानी से हो सकते थे फरार | Jhansi encounter ends conspiracy to free Atiq Ahmed | Patrika News


झांसी एनकाउंटर ने की थी अतीक को छुड़ाने की साजिश नाकाम, आसानी से हो सकते थे फरार | Jhansi encounter ends conspiracy to free Atiq Ahmed | Patrika News

झांसीPublished: Apr 16, 2023 07:41:44 am

झांसी में हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर ने अतीक को छुड़ाने की कोशिश को नाकाम कर दिया था। आसानी से मध्यप्रदेश की सीमा से हो सकते थे फरार। अतीक के करीबी सतीश पांडेय की सबसे बड़ी भूमिका।

a1

असद और गुलाम का एनकाउंटर स्पॉट।

15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे यूपी को हाई अलर्ट कर दिया गया है। यूपी एसटीएफ ने माफिया डॉन अतीक अहमद को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश को उस समय नाकाम कर दिया जब उमेश पाल हत्याकांड की अगुवाई कर रहे उसके बेटे असद और शूटर गुलाम को पारीछा डैम के पास मार गिराया। इसी इलाके के रहने वाले अतीक के फाइनेंसर सतीश पांडेय की बड़ी भूमिका नजर आ रही है। एसटीएफ ने उसके खिलाफ बड़ागांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।



Source link