झांसी आए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री: बोले महाकुंभ से हुआ 3 लाख करोड़ का व्यापार, धार्मिक पर्यटन पॉलिसी लाए सरकार – Jhansi News

2
झांसी आए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री:  बोले महाकुंभ से हुआ 3 लाख करोड़ का व्यापार, धार्मिक पर्यटन पॉलिसी लाए सरकार – Jhansi News

झांसी आए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री: बोले महाकुंभ से हुआ 3 लाख करोड़ का व्यापार, धार्मिक पर्यटन पॉलिसी लाए सरकार – Jhansi News

पत्रकारों से बात करते कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी

झांसी में व्यापारी संगठन कांफीडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने झांसी में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया से श्रद्धालु आए हैं। ऐसे में प्रयागराज धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन गय

.

महाकुंभ से हुए 3 करोड़ का व्यापार

कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महाकुंभ से प्रयागराज एवं उसके 100 किलोमीटर के दायरे के शहरों में लगभग 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। इससे यह साबित होता है कि जहां आस्था है वहीं अर्थव्यवस्था है। बोले कि देश में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन का हब बनाया जा सकता है। इसे योजना के तहत विकसित करना चाहिए।

विधान परिषद में मांगी सदस्यता

संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रदेश की विधान परिषद में अन्य पेशेवर वर्ग की तरह व्यापारियों के लिए भी सीट आरक्षित रखी जाए, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और व्यापार की रीड की हड्‌डी व्यापारिक वर्ग को भी सरकार में प्रतिनिधित्व मिल सके।

व्यापारी कल्याण बोर्ड की तारीफ की

व्यापारी नेता और कैट के पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जो उनके व्यवसाय को बढ़ाने और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती हैं। देश में पहली बार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इसका लाभ अब व्यापारियों को मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से व्यापारियों को आर्थिक रूप से काफी मदद भी मिली है।

सोशल मीडिया पर सिखा रहे व्यापार के गुर

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि व्यापार में बढ़ोतरी के लिए कैट सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों तक पहुंच रहा है। यहां वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें व्यापार बढ़ाना भी सिखाया जा रहा है। कहा जो महिलाएं काम करना चाहती हैं उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने में कैट मदद भी कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News