झज्जर STF ने दिल्ली एयरपोर्ट से गैंगस्टर पकड़ा: 16 साल की उम्र में किया मर्डर, फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागा था – Jhajjar News h3>
एसटीएफ की गिरफ्त में गैंग्स्टर कुनाल जून।
फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कुनाल जून को एसटीएफ और झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गैंगस्टर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ क
.
एसटीएफ के एसपी आईपीएस वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून सितंबर में दिल्ली से दुबई के शाहजहां भाग गया था, जिसके बाद वह अजरबैजान और कजाकिस्तान पहुंचा। आरोपी कजाकिस्तान से यूक्रेन के रास्ते अमेरिका भागना चाहता था। उस पर हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे 15 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
अमेरिका से चलाना चाहता था गैंग अमेरिका पहुंचकर गैंगस्टर कुनाल जून अपनी गैंग ऑपरेटर करना चाहता था। हालांकि वह क्षेत्र के कई बड़े गैंगस्टरों से भी संपर्क में है। हरियाणा एसटीएफ के करनाल रेंज के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून मूल रूप से बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता भी कई तरह की संगीन गतिविधियों में शामिल है।
16 साल की आयु में की थी पहली हत्या कुनाल जून ने 16 साल की उम्र में पहली हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उस पर रोहतक में गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का भी आरोप है। इसके अलावा उसे पर रोहतक और झज्जर जिले के विभिन्न स्थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में वह फरार चल रहा था।
फर्जी पासपोर्ट पर भागा विदेश उसे एक मुकदमे में गिरफ्तार भी किया गया था। उसे जमानत मिल गई थी। वह फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भाग गया था, जिसे अब भारत सरकार के अनुरोध पर कजाकिस्तान से डिपोर्ट करवाया गया है। कुनाल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था।
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गैंगस्टर कुनाल जून का कई बड़े गैंगस्टरों से संबंध है। हालांकि फिलहाल वह अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा था। विदेश भागने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर कुनाल जून से कई अहम जानकारियां जुटाने का काम करेगी। पूछताछ के दौरान उससे कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।