ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका, कलेक्टर-एसपी हैं नौकर… एमपी में ‘महाराज’ के ‘भक्त’ मंत्री बोले

63
ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका, कलेक्टर-एसपी हैं नौकर… एमपी में ‘महाराज’ के ‘भक्त’ मंत्री बोले


ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका, कलेक्टर-एसपी हैं नौकर… एमपी में ‘महाराज’ के ‘भक्त’ मंत्री बोले

दतिया
शिवराज सरकार में राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (Minister Suresh Dhakad News) का एक वीडियो वायरल है। सुरेश धाकड़, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Supporter Minister) के कट्टर समर्थक हैं। दतिया में सुरेश धाकड़ ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि एसपी से मत डरना, कलेक्टर से मत डरना, यह हमारे नौकर हैं। हमें इनसे रिश्ता नहीं जोड़ना है, संबंध नहीं बनाना है।

दरअसल, लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ 15 अगस्त के दिन दतिया में ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर कुछ व्यापारियों ने बिजली की समस्या को लेकर मंत्री महोदय से शिकायत की। व्यापारियों ने बताया कि उन्हें अनाप-शनाप बिजली के बिल थमाया जा रहा है और छापामार दल की तरफ से उन्हें डराया भी जा रहा है। इसके अलावा नोटिस भी थमाई जा रही है।

शिप्रा नदी में पूजा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की, हर जगह पर हो रहा भव्य स्वागत
इतना सुनते ही मंत्री जी ने कह दिया कि एसपी और कलेक्टर से डरने की जरूरत नहीं है, यह हमारे नौकर हैं। यह सरकार के नौकर हैं, इनसे संबंध नहीं जोड़ना है, रिश्ता नहीं जोड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो नोटिस मिले हैं, उन्हें फाड़कर फेंक देना। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि वे सिंधिया के सेवक हैं।

एमपी में बीजेपी के तीन केंद्रीय मंत्री क्यों कर रहे आशीर्वाद यात्रा? ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका
मंत्री धाकड़ ने यह भी कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे आका हैं। उनका नाम नहीं खराब होने देना हैं। वहीं, धाकड़ का एक और वीडियो वायरल है, जिसमें वह मीडिया से कह रहे हैं कि मुझे सिंधिया का नौकर मान लो, छोटा सा सेवक मान लो, लेकिन महाराज कुर्सी के लिए नहीं भागते हैं।

कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के मंत्री सुरेश धाकड़ खुद को सिंधिया जी का नौकर बता रहे हैं, कह रहे हैं कि कुर्सी सिंधिया के साथ चलती है। इससे पहले एक मंत्री कहती थी कि सिंधिया जी कहे तो मैं कुएं में कूद जाऊं, लेकिन कुएं का पानी ही सुख गया? अब इनकी नौकरी कितनी दिन चलती है, देखते हैं। सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि यह भी सही है कि सिंधिया जी कुर्सी साथ लेकर चलते हैं, कुर्सी बगैर वो रह नहीं पाते, उनका कुर्सी मोह सभी को पता है, कुर्सी के लिए वो हर समझौते को तैयार रहते हैं…?



Source link